रामगढ़: जिले के बरलंगा पुलिस ने अवैध पोड़ा कोयला तस्करी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. इस दैरान पुलिस ने एक अवैध पोड़ा कोयला लदे ट्रक को जब्त किया है, साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
ये भी पढ़ें-मंत्री से मिलने वाले एक और पूर्व विधायक और उनके बेटे मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में हड़कंप
ट्रक में रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र से अवैध पोड़ा कोयला लादकर जमशेदपुर ले जाया जा रहा था. जिसे पुलिस ने जिले के हारूबेडा के समीप पकड़ा था. इसके साथ ही ट्रक चालक समेत गाड़ी में बैठे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि पोड़ा कोयला रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र से लोड किया गया था. इसे जमशेदपुर मानगो ले जाया जा रहा था.