रामगढ़: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुजू थाना क्षेत्र के धनबेड़वा जंगल से अवैध कोयला लदा ट्रक और पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त किया. हालांकि छापेमारी के दौरान कोयला तस्कर फरार हो गए. कुजू थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार चरम पर है. जिसे लेकर लगातार पुलिस अधीक्षक की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद कुज्जु थाना क्षेत्र में कोयला तस्करों का दुस्साहस काफी बढ़ा हुआ है. तस्कर बड़े आराम से अवैध कोयला को जंगलों में गिरा कर ट्रक के माध्यम से झारखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की मंडियों में भी भेज रहे हैं और जमकर मुनाफा कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अनसुलझे साइबर मामलों को सुलझाएगी 'स्पेशल 24' टीम, 3 महीने में देना है रिजल्ट
ऐसे की गई छापेमारी
अवैध कोयला कारोबार की सूचना रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को हुई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ और स्पेशल QRT टीम को भेजकर कुजू थाना क्षेत्र के धनबेड़वा जंगल में छापेमारी की. जहां से एक ट्रक और पिकअप वैन को अवैध कोयला के साथ जब्त किया गया है. हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर कोयला तस्कर फरार हो गए.
क्या बोले एसडीपीओ
एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम की ओर से छापेमारी की गई है और अवैध कोयला लदे दोनों गाड़ियों को जब्त किया गया है. किसी भी हाल में अवैध कोयले की तस्करी नहीं होने दी जाएगी.