रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर महूबोना गांव के समीप सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक बच्चे की जान ले ली. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. महूबोना गांव के विजय मिर्धा का सात वर्षीय पुत्र कार्तिक सड़क पार कर रहा था. उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को टक्कर मार दी. ट्रक दुमका से आ रहा था.
ये भी पढ़ें: लेह में फंसे झारखंड के 55 प्रवासी मजदूरों की हुई वापसी, फ्लाइट से पहुंचे रांची, राज्य सरकार दिया धन्यवाद
ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी राजीव प्रकाश दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा दिया है. पुलिस जाम हटाने की कोशिश कर रही है. समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई थी.