ETV Bharat / state

रामगढ़ में पांच अपराधी गिरफ्तार, बाइक और हथियार बरामद

रामगढ़ के दामोदर रेस्टोरेंट में बैठकर अपराध की योजना बनाते पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से दो बाइक, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. छत से कूदकर भागने के दौरान दो अपराधियों का पैर टूट गया है.

five-criminals-arrested-in-ramgarh
अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 7:11 PM IST

रामगढ़: जिले में गोला थाना क्षेत्र के एनएच-23 मठवाटांड़ स्थित दामोदर रेस्टोरेंट में बैठकर अपराध की योजना बनाते पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

डीएसपी ने दी जानकारी

मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी की गई, पांचों अपराधी पुलिस को आते देख दो मंजिला होटल की छत से कूद गए, जिसमें तीन लोगों के पैरों में चोट आई हैं, जिसे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए गोला सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं होटल की छत से छलांग लगाकर भागने की कोशिश कर रहे अपराधी राहुल और दिवाकर का पैर टूट गया है. पुलिस ने अपराधियों के बाइक को जब्त किया है, साथ ही मुनेश्वर महतो के निशानदेही पर झाडियों में फेंके गए देसी कट्टा और दो कारतूस को बरामद किया है.


गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार पांंचों अपराधियों में मुनेश्वर महतो, अकबर अंसारी और राहुल कुमार के खिलाफ बड़काकाना थाना में आपराधिक मामला दर्ज है, जबकि छोटू कुमार महतो, दिवाकर मुंडा गिरोह के साथ मिलकर आपराधिक घटना को अंजाम देते थे. सभी अपराधी बड़काकाना तेलियातु बस्ती का रहने वाला है.

इसे भी पढे़ं: दुमकाः कई मामलों में फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, भेजा गया जेल

गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
साल 2014 में बड़काकाना रेलवे लाईन बिछाने में लगे मशीनों को आग लगाने में राहुल कुमार महतो, मुनेश्वर महतो उर्फ टेकला और अकबर अंसारी पर बड़काकाना कांड संख्या 226/14 और इसी थाना में कांड संख्या 229/14 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

रामगढ़: जिले में गोला थाना क्षेत्र के एनएच-23 मठवाटांड़ स्थित दामोदर रेस्टोरेंट में बैठकर अपराध की योजना बनाते पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

डीएसपी ने दी जानकारी

मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी की गई, पांचों अपराधी पुलिस को आते देख दो मंजिला होटल की छत से कूद गए, जिसमें तीन लोगों के पैरों में चोट आई हैं, जिसे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए गोला सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं होटल की छत से छलांग लगाकर भागने की कोशिश कर रहे अपराधी राहुल और दिवाकर का पैर टूट गया है. पुलिस ने अपराधियों के बाइक को जब्त किया है, साथ ही मुनेश्वर महतो के निशानदेही पर झाडियों में फेंके गए देसी कट्टा और दो कारतूस को बरामद किया है.


गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार पांंचों अपराधियों में मुनेश्वर महतो, अकबर अंसारी और राहुल कुमार के खिलाफ बड़काकाना थाना में आपराधिक मामला दर्ज है, जबकि छोटू कुमार महतो, दिवाकर मुंडा गिरोह के साथ मिलकर आपराधिक घटना को अंजाम देते थे. सभी अपराधी बड़काकाना तेलियातु बस्ती का रहने वाला है.

इसे भी पढे़ं: दुमकाः कई मामलों में फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, भेजा गया जेल

गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
साल 2014 में बड़काकाना रेलवे लाईन बिछाने में लगे मशीनों को आग लगाने में राहुल कुमार महतो, मुनेश्वर महतो उर्फ टेकला और अकबर अंसारी पर बड़काकाना कांड संख्या 226/14 और इसी थाना में कांड संख्या 229/14 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.