रामगढ़ः जिला में सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष सब्जी विक्रेता किसानों को अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए देखा गया. हाथों में झाड़ू और बैनर के साथ नारे लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में किसानों ने सब्जी मंडी का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश कर गए और अपनी सब्जी बेचने वाले जगहों पर साफ सफाई करने लगे.
इसे भी पढ़ें- कोरोना जांच को लेकर सब्जी बाजार में जमकर बवाल, सब्जी विक्रेताओं ने चिकित्सा कर्मियों को खदेड़ा
किसानों के समर्थन में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, रामगढ़ की वर्तमान विधायक ममता देवी सहित कई राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों को परेशान करने वालों को उनके सामने झुकना ही पड़ेगा. पूरे मामले में पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने कहा कि रामगढ़ छावनी अधिशासी अधिकारी की मनमानी और उनका तानाशाही रवैया को लेकर रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी के नेतृत्व में किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान एकजुट है, छावनी अधिशासी अधिकारी को मनमानी नहीं करनी चाहिए जो हठधर्मिता वो कर रहे हैं वह कहीं भी जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि आज के बाद से यह मार्केट खुल गया है और यहीं पर सब्जी की बिक्री होगी.
पूरे मामले में वर्तमान विधायक ममता देवी ने कहा कि कोरोना के शुरुआती दौर से ही कोरोना को लेकर रामगढ़ की सब्जी मंडी को रामगढ कैंट के सीईओ ने इस डेली मार्केट को सील कर दिया था. खेल मैदान में इस डेली मार्केट को शिफ्ट कराया गया था ताकि कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन हो सके. लेकिन अब कोरोना का कहर काफी कम हो गया है, कई पाबंदियां खत्म हो गयी हैं. लेकिन छावनी परिषद के अंतर्गत डेली मार्केट को अब तक नहीं खोला गया है, जिसे साजिश के तहत इसे बंद कर रखा गया है. उन्होंने कहा कि जिसके कारण किसानों सब्जी विक्रेताओं को सब्जी बेचने में काफी दिक्कत हो रही थी, हम लोगों ने भी कई बार अधिशासी अधिकारी से बात करने का प्रयास किया. लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई.
मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स वगैरह लगभग सबकुछ खुल गया फिर भी डेली मार्केट को सील करके रखा गया है. किन कारणों से रामगढ़ छावनी अधिशासी अधिकारी द्वारा अब तक डेली मार्केट को बंद रखा गया था यह तो वही बता पाएंगे. लेकिन अब तो ताला भी टूट गया है और किसान सब्जी भी बेचने लगेंगे.