रामगढ़: जिले के गोला डीवीसी चौक पर हथिनी के आ जाने से अफरा-तफरी मच गई. हथिनी को शहर से जंगल की ओर ले जाने के लिए लोग घंटों शोर मचाते रहे, बाद में वन विभाग की टीम उसे वन क्षेत्र की ओर ले गई. हथिनी गर्भवती बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-CORONA EFFECT: झारखंड में आज से पाबंदियों का दौर होगा शुरू, सीएम ने दिए संकेत
बता दें कि रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग मठवाताड़, हेमंतपुर ,धमनाताड़, कुम्हारदगा होते हुए शहरी क्षेत्र में एक जंगली हथिनी पहुंच गई. हथिनी गर्भवती बताई जा रही है. शहरी इलाके में हाथी देख वहां अफरा-तफरी मच गई. एनएच 23 पर चलने वाले सभी वाहन और राहगीर जो जहां थे, वहीं थम गए. इसके अलावा स्थानीय लोग अपने अपने घरों की छतों पर चढ़कर तमाशा देखने लगे.
इस बीच सूचना पर लगभग 40 मिनट बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डीवीसी चौक बाजार से हथिनी को जंगल की ओर ले गई. हाथी भगाओ दल की टीम काफी मशक्कत के बाद हथिनी को पुरबडीह जंगल की ओर ले गई, जिसके बाद आवागमन सामान्य हुआ.
इस तरह से भगाया जंगल
स्थानीय लोगों और वन विभाग की टीम ने हाथी को सही सलामत आबादी वाले इलाके से जंगल की ओर भगाने के लिए आग जलाई और उसे बस्ती से दूर ले गई. वहीं तमाम लोग शोर मचाते रहे.
तिरला जंगल में हाथियों का दल
स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत एक पखवाड़े से गोला के तिरला जंगल में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इसी झुंड से हथिनी भटक गई थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह हेमतपुर, कुम्हरदगा सहित पूरे क्षेत्र में विचरण कर बच्चे को सुरक्षित जन्म देने के लिए स्थान की तलाश की कड़ी में जंगल आ गई थी.