रामगढ़ः रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2023-25 के लिए कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के चुनाव रविवार 2 अप्रैल को होना है. कार्यकारिणी समिति के 15 सदस्यों के चुनाव में कुल 33 उम्मीदवार मैदान में हैं. रामगढ़ चेंबर चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इस बार भी सदस्य दो गुटों में बंटकर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव लड़ते नजर आ रहे हैं. एक समूह का नेतृत्व चैंबर के विनय अग्रवाल गुट और दूसरे ग्रुप का नेतृत्व विमल बुधिया गुट कर रहे हैं. दोनों गुटों के द्वारा वोटरों से संपर्क कर वोट मांगे गए ताकि उनकी टीम जीत सके.
विमल बुधिया गुटः इस ग्रुप के अमित कुमार सिन्हा, अमरेश कुमार सिंह, अरुण कुमार राय, विमल बुधिया, जितेंद्र कुमार अग्रवाल (जीतू) जितेंद्र प्रसाद (डब्लू) जितेंद्र सिंह पवार, मनोज कुमार मंडल, नंद किशोर गुप्ता उर्फ नंदू बाबू, नीरज सिंह, निलेश कुमार गुप्ता, रवि शंकर चोराशिया, विजय कुमार मेवाड़, विकास सेठी (जैन) विनोद कुमार पंकज इस गुट से चुनाव लड़ रहे हैं.
विनय कुमार अग्रवाल गुटः इस ग्रुप में अमरेश गणक, अशोक सिंह, भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू, विनय कुमार सिंह, दिनेश कुमार पोद्दार, गोपाल शर्मा, इंद्रपाल सिंह सैनी (पाले), जयप्रकाश सिंह, मनजीत सहानी, मनोज कुमार चतुर्वेदी उर्फ मानू, मुरारी लाल अग्रवाल, संतोष तिवारी, सरोज कुमार सिंह, विष्णु पोद्दार चुनाव मैदान में हैं.
विनय अग्रवाल गुट में चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह आनंद अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह, अनूप कुमार सिंह, मंजी सिंह वर्तमान पंकज प्रसाद तिवारी ने चुनाव प्रचार किया. दूसरी ओर विमल बुधिया गुट में पूर्व चेंबर अध्यक्ष विमल बुधिया खुद कमाल संभाला. पूर्व चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद डब्लू चुनाव की बागडोर संभाल कर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. चेंबर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी विभिन्न क्षेत्रों में जा कर चेंबर के सदस्यों से मिलकर अपने-अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. जहां एक गुट में 6 पूर्व अध्यक्ष एड़ी चोटी जोर लगाया. वहीं दूसरी ओर दो पूर्व अध्यक्ष जोर आजमा रहे हैं. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव काफी रोमांचक हो गया है.
रामगढ़ चेंबर चुनाव को लेकर विनय अग्रवाल ने कहा कि हमारी टीम के सभी सदस्य व्यापारियों के समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. हमलोग व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले सदस्य हैं. हमारा उद्देश्य रामगढ़ के व्यवसाई निडर होकर व्यापार करें, व्यापारी को व्यापार की स्वतंत्रता हो, किसी को दोहन शोषण का शिकार ना होना पड़े यही लक्ष्य है.
दूसरे गुट के विमल बुधिया ने कहा कि चेंबर अध्यक्ष व्यवसायियों के प्रति कभी भी गंभीर नहीं दिखे, उनका कार्यकाल विफलताओं से भरा रहा, उनके कार्यकाल में शहर में अपराधियों का तांडव रहा, व्यवसायियों को गोली मारी गयी, उनकी सरकार रहने के बावजूद व्यवसायिक सुरक्षित नहीं है. जिससे स्पष्ट होता है कि उनका कार्यकाल बेकार रहा. उन्होंने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस की डिमांड की गई लेकिन अब तक राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव रामगढ़ स्टेशन पर नहीं हुआ, जिसका मुख्य कारण है चेंबर अध्यक्ष का नकारात्मक रवैया. व्यवसायियों की सुरक्षा और रक्षा के लिए जी जान झोंक देंगे.