ETV Bharat / state

रामगढ़ः ड्यूटी का आधा वक्त बीतने पर पहुंचते हैं डॉक्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को करना पड़ता है इंतजार - चितरपुर प्रखंड

रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि ग्रामीण मरीजों के इलाज में परेशानी नहीं हो सके. लेकिन, दोनों डॉक्टर समय से अस्पताल नहीं पहुंचते है. इससे मरीजों को डॉक्टर के इंतजार में घंटों बैठना पड़ता है.

government-hospital-dependent-on-anm-in-ramgarh
एएनएम के भरोसे सरकारी अस्पताल
author img

By

Published : May 15, 2021, 5:09 PM IST

रामगढ़ः राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में एक ओर कोरोना का कहर जारी है, तो दूसरी तरफ टायफाइड व मौसमी बुखार ने लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है. लेकिन जिले के 70 हजार की आबादी वाले चितरपुर प्रखंड का इकलौता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एएनएम के भरोसे चल रहा है. ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्त नहीं है. डॉक्टर प्रतिनियुक्त हैं, लेकिन लोगों का आरोप है कि वे दिन में 12 बजे के बाद पहुंचते हैं. इससे यहां के मरीजों को घंटों डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःरामगढ़: कोरोना मरीजों के लिए ट्रामा सेंटर में 30 ऑक्सीजन बेड तैयार, 4 पर बाईपैप की सुविधा

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है, लेकिन दोनों डॉक्टर केंद्र से नदारद रहते हैं. इससे ग्रामीणों को परेशानी होती है. देवेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना काल में पूरे प्रखंड से लोग यहां इलाज कराने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मैं ही यहां दो घंटे से खड़ा हूं, ताकि डॉक्टर से दिखा सकूं, लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे हैं. वहीं केंद्र पर कार्यरत एएनएम कहती है कि डॉक्टर रोजाना रांची से आते हैं. इससे डॉक्टर के पहुंचने में देरी होती है. उन्होंने कहा कि हमलोग कुछ मरीजों का इलाज कर देते हैं, जिस मरीज का इलाज नहीं कर पाते हैं, उन्हें बैठाकर रखते हैं.

समय से नहीं आने पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि दोनों डॉक्टर को हिदायत दी है कि अस्पताल में समय से पहंचे. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से अस्पताल नहीं पहुंते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी.

रामगढ़ः राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में एक ओर कोरोना का कहर जारी है, तो दूसरी तरफ टायफाइड व मौसमी बुखार ने लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है. लेकिन जिले के 70 हजार की आबादी वाले चितरपुर प्रखंड का इकलौता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एएनएम के भरोसे चल रहा है. ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्त नहीं है. डॉक्टर प्रतिनियुक्त हैं, लेकिन लोगों का आरोप है कि वे दिन में 12 बजे के बाद पहुंचते हैं. इससे यहां के मरीजों को घंटों डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःरामगढ़: कोरोना मरीजों के लिए ट्रामा सेंटर में 30 ऑक्सीजन बेड तैयार, 4 पर बाईपैप की सुविधा

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है, लेकिन दोनों डॉक्टर केंद्र से नदारद रहते हैं. इससे ग्रामीणों को परेशानी होती है. देवेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना काल में पूरे प्रखंड से लोग यहां इलाज कराने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मैं ही यहां दो घंटे से खड़ा हूं, ताकि डॉक्टर से दिखा सकूं, लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे हैं. वहीं केंद्र पर कार्यरत एएनएम कहती है कि डॉक्टर रोजाना रांची से आते हैं. इससे डॉक्टर के पहुंचने में देरी होती है. उन्होंने कहा कि हमलोग कुछ मरीजों का इलाज कर देते हैं, जिस मरीज का इलाज नहीं कर पाते हैं, उन्हें बैठाकर रखते हैं.

समय से नहीं आने पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि दोनों डॉक्टर को हिदायत दी है कि अस्पताल में समय से पहंचे. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से अस्पताल नहीं पहुंते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.