रामगढ़: सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर जिला आउटसोर्सिंग संघ के बैनर तले 3 दिनों से चली आ रही हड़ताल वार्ता मांगें मानने की सहमति के बाद समाप्त हो गया. जिले के स्वास्थ्य सेवा में अब सुधार दिखेगा.
आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ की हड़ताल खत्म
रामगढ़ जिला आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ की छह मांग थी, जिसमें से 5 मांग पूरी हुई है. संघ की तरफ से मांग किया गया था कि मांग निकाले गए कर्मचारी का था जिसमें उपायुक्त महोदय आदेश दिए कि सभी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से बात कर उन लोगों की जल्दी चिट्ठी निकाली जाए.
इसे भी पढ़ें-दुमका उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज, पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर लगाए ये आरोप
दुर्गा पूजा से पहले दिया जाएगा राशि
7 माह से बकाया राशि को दुर्गा पूजा से पहले 18 तारीख को 3 महीना का पेमेंट दिया जाएगा. इसके साथ ही दुर्गा पूजा तक आवंटित होते फुल पेमेंट किया जाएगा. ईपीएफ और पीएफ खाता संख्या दिया जाए. जिसमें से 14 तारीख तक का आश्वासन मिला है कि सभी का खाता संख्या समेत पीएफ और आईपीएल की जानकारी दी जाएगी. कंपनी की तरफ से किसी को भी फोन कर धमकी दिया जाता था. वह धमकी अब नहीं दिया जाएगा. मांग से सभी लोग खुश हैं.