रामगढ़: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना बैन किया गया है. ऐसे में रामगढ़ जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तबलीगी जमात को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. शिक्षा विभाग के सचिव को इसकी भनक लगी. इसके बाद रामगढ़ जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी हुआ.
रामगढ़ जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार से सरकार के विशेष सचिव भीष्म कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को सरकारी अधिकारी पर सोशल मीडिया में सांप्रदायिक टिप्पणी करने के मामले में शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है. इस अवधि के दौरान उन्होंने जवाब नहीं दिया तो उन पर कार्रवाई की बात कही गई है. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है.