ETV Bharat / state

Ramgarh By-Election को लेकर अलर्ट मोड पर कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष ने किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन, कहा- जीत पक्की - Jharkhand News

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व काफी अलर्ट है. उपचुनाव के मद्देनजर शनिवार को रामगढ़ में जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इसके लिए खुद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर रामगढ़ पहुंचे और कार्यरकर्ताओं में जोश भरा.

Congress office inaugurated in Ramgarh
रामगढ़ जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 9:39 PM IST

राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है. इसे लेकर सभी दल लगातार अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व रामगढ़ उपचुनाव को लेकर काफी अलर्ट मोड में दिख रहा है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर खुद लगातार रामगढ़ पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. उपचुनाव को लेकर ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शनिवार को रामगढ़ जिले में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें: Ramgarh By-Election: चंद दिनों में होना है रामगढ़ का रण, अब तक नहीं हुई उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, जुबानी जंग जारी

जिला कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव में तैयार रहने के साथ-साथ सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि चुनाव में विकास मुद्दा रहेगा. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 'हमारी सरकार जो काम कर रही है इसकी जानकारी सभी लोगों को होनी चाहिए. सरकार जनता के हित को ध्यान में रखकर कई निर्णय ले चुकी है. रामगढ़ में उपचुनाव होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. जिन लोगों ने आंदोलन की देवी ममता देवी को साजिश के तहत जेल भिजवाया है, उनकी हार सुनिश्चित है.'

प्रत्याशी के संबंध में जब राजेश ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नॉमिनेशन की डेट जैसे ही नजदीक आएगी, उसी समय पार्टी द्वारा प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने पार्टी की ओर से प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. उम्मीदवारी के लिए बजरंग महतो के बाद उसके चचेरे भाई के दावा के संबंध में उन्होंने कहा कि आवेदन करने का अधिकार कांग्रेस पार्टी में सभी को है. अपने-अपने हिसाब से वे दावा करते हैं और फिर टीम उनके किए गए दावों की जांच पड़ताल कर निर्णय लेती है. प्रत्याशी जो भी हो पूरी टीम एकजुट होकर घोषित हुए प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी.

राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है. इसे लेकर सभी दल लगातार अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व रामगढ़ उपचुनाव को लेकर काफी अलर्ट मोड में दिख रहा है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर खुद लगातार रामगढ़ पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. उपचुनाव को लेकर ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शनिवार को रामगढ़ जिले में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें: Ramgarh By-Election: चंद दिनों में होना है रामगढ़ का रण, अब तक नहीं हुई उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, जुबानी जंग जारी

जिला कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव में तैयार रहने के साथ-साथ सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि चुनाव में विकास मुद्दा रहेगा. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 'हमारी सरकार जो काम कर रही है इसकी जानकारी सभी लोगों को होनी चाहिए. सरकार जनता के हित को ध्यान में रखकर कई निर्णय ले चुकी है. रामगढ़ में उपचुनाव होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. जिन लोगों ने आंदोलन की देवी ममता देवी को साजिश के तहत जेल भिजवाया है, उनकी हार सुनिश्चित है.'

प्रत्याशी के संबंध में जब राजेश ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नॉमिनेशन की डेट जैसे ही नजदीक आएगी, उसी समय पार्टी द्वारा प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने पार्टी की ओर से प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. उम्मीदवारी के लिए बजरंग महतो के बाद उसके चचेरे भाई के दावा के संबंध में उन्होंने कहा कि आवेदन करने का अधिकार कांग्रेस पार्टी में सभी को है. अपने-अपने हिसाब से वे दावा करते हैं और फिर टीम उनके किए गए दावों की जांच पड़ताल कर निर्णय लेती है. प्रत्याशी जो भी हो पूरी टीम एकजुट होकर घोषित हुए प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी.

Last Updated : Jan 28, 2023, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.