ETV Bharat / state

रामगढ़ में खूब चली लोकतंत्र एक्सप्रेस, पहले बढ़ाया मतदान प्रतिशत, अब बच्चे हो रहे जागरूक - रामगढ़

रामगढ़ जिला प्रशासन की कोशिश कामयाब रही. प्रशासन ने एक पंथ दो काज कर लिए. मतदान प्रतिशत भी बढ़ा, और अब बच्चे लोकतंत्र के बारे में जागरूक भी हो रहे हैं.

ट्रेन की शक्ल में स्कूल
author img

By

Published : May 10, 2019, 3:43 PM IST

रामगढ़ः जिले के राजबल्लभ +2 हाई स्कूल सांडी और दूलमी प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटाक को मॉडल बूथ बनाया गया. इन स्कूलों को ट्रेन की डिब्बे की तरह बनाया गया. इससे वोटिंग प्रतिशत में तो इजाफा हुआ ही. साथ ही अब ये बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के काम भी आ रहे हैं.

देखिए स्पेशल स्टोरी

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें यह है लोकतंत्र एक्सप्रेस. जो रामगढ़ से दिल्ली के लिए खुली है. अचरज में न पड़िए वोटरों को जागरूक करने, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से यह एक्सप्रेस रामगढ़ में चली. चली क्या सरपट दौड़ी, अपने मकसद में कामयाब भी रही.

जिला प्रशासन अपनी कोशिशों में कामयाब रहा. जिन दो स्कूलों को मॉडल बूथ बनाय गया था. दोनों ही जगह मतदान का प्रतिशत पहले से काफी बेहतर रहा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटाक में दो बूथ थे. बूथ नंबर 139 और 140 जबकि राजबल्लभ +2 हाई स्कूल सांडी में एक बूथ था.


उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटाक

बूथ नंबर139 बूथ नंबर 140

कुल मतदाता- 605 कुल मतदाता- 499

मतदान- 463 मतदान- 398

वोटिंग प्रतिशत- 76.53 वोटिंग प्रतिशत- 79.76

महिला मतदाता-282 महिला मतदाता- 234

वोट डाले- 218 वोट डाले- 190

पुरुष मतदाता - 323 पुरुष मतदाता- 265

वोट डाले- 245 वोट डाले- 208

राजबल्लभ +2 हाई स्कूल सांडी

बूथ नंबर - 197

कुल मतदाता - 525

मतदान - 407

पुरूष -198

महिला- 209

वोटिंग तो खत्म हुई, प्रशासन का उद्देश्य भी पूरा हुआ. चुनाव की छुट्टी खत्म होते ही बच्चे स्कूल पहुंचे. अपने स्कूल को ट्रेन की बोगी के रूप में देखकर उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. उनके लिए यह नया अनुभव था, जिसे वो अच्छी तरह महसूस कर रहे हैं.

ट्रेन की बोगी की शक्ल का स्कूल क्षेत्र में जिज्ञासा का विषय बना हुआ है. यहां के विद्यार्थी और शिक्षक तो इसका पूरा अनुभव ले ही रहे हैं. आसपास के लोग भी स्कूल देखने पहुंच रहे हैं.

डीसी साहिबा भी कहती हैं कि अपने स्कूल को नए शक्ल में देखने के बाद, बच्चों की जिज्ञासा बढ़ेगी. पढ़ाई में रूझान तो बढ़ेगा ही. साथ ही लोकतंत्र के बारे में जानकारी भी मिलेगी.

प्रशासन की पहल ने जहां एक ओर वोटिंग प्रतिशत को रफ्तार दी, वहीं दूसरी ओर यहां के बच्चे भी ट्रेन वाले इस स्कूल में सवार होकर अपनी मंजिल की ओर चल पड़े हैं.

रामगढ़ः जिले के राजबल्लभ +2 हाई स्कूल सांडी और दूलमी प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटाक को मॉडल बूथ बनाया गया. इन स्कूलों को ट्रेन की डिब्बे की तरह बनाया गया. इससे वोटिंग प्रतिशत में तो इजाफा हुआ ही. साथ ही अब ये बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के काम भी आ रहे हैं.

देखिए स्पेशल स्टोरी

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें यह है लोकतंत्र एक्सप्रेस. जो रामगढ़ से दिल्ली के लिए खुली है. अचरज में न पड़िए वोटरों को जागरूक करने, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से यह एक्सप्रेस रामगढ़ में चली. चली क्या सरपट दौड़ी, अपने मकसद में कामयाब भी रही.

जिला प्रशासन अपनी कोशिशों में कामयाब रहा. जिन दो स्कूलों को मॉडल बूथ बनाय गया था. दोनों ही जगह मतदान का प्रतिशत पहले से काफी बेहतर रहा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटाक में दो बूथ थे. बूथ नंबर 139 और 140 जबकि राजबल्लभ +2 हाई स्कूल सांडी में एक बूथ था.


उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटाक

बूथ नंबर139 बूथ नंबर 140

कुल मतदाता- 605 कुल मतदाता- 499

मतदान- 463 मतदान- 398

वोटिंग प्रतिशत- 76.53 वोटिंग प्रतिशत- 79.76

महिला मतदाता-282 महिला मतदाता- 234

वोट डाले- 218 वोट डाले- 190

पुरुष मतदाता - 323 पुरुष मतदाता- 265

वोट डाले- 245 वोट डाले- 208

राजबल्लभ +2 हाई स्कूल सांडी

बूथ नंबर - 197

कुल मतदाता - 525

मतदान - 407

पुरूष -198

महिला- 209

वोटिंग तो खत्म हुई, प्रशासन का उद्देश्य भी पूरा हुआ. चुनाव की छुट्टी खत्म होते ही बच्चे स्कूल पहुंचे. अपने स्कूल को ट्रेन की बोगी के रूप में देखकर उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. उनके लिए यह नया अनुभव था, जिसे वो अच्छी तरह महसूस कर रहे हैं.

ट्रेन की बोगी की शक्ल का स्कूल क्षेत्र में जिज्ञासा का विषय बना हुआ है. यहां के विद्यार्थी और शिक्षक तो इसका पूरा अनुभव ले ही रहे हैं. आसपास के लोग भी स्कूल देखने पहुंच रहे हैं.

डीसी साहिबा भी कहती हैं कि अपने स्कूल को नए शक्ल में देखने के बाद, बच्चों की जिज्ञासा बढ़ेगी. पढ़ाई में रूझान तो बढ़ेगा ही. साथ ही लोकतंत्र के बारे में जानकारी भी मिलेगी.

प्रशासन की पहल ने जहां एक ओर वोटिंग प्रतिशत को रफ्तार दी, वहीं दूसरी ओर यहां के बच्चे भी ट्रेन वाले इस स्कूल में सवार होकर अपनी मंजिल की ओर चल पड़े हैं.

Intro:रामगढ़ जिले के चितरपुर के राजबल्लभ +2 हाई स्कूल सांडी व दूलमी प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटाक के स्कूल को मॉडल बूथ के रूप में चयनित किया गया था जिसके बाद इन स्कूलों में मॉडल बूथ के तहत रेलगाड़ी के डिब्बे की तरह पेंट किया गया था जो बहुत ही आकर्षक दिख रहा था मतदान खत्म होने के बाद जब स्कूल खुला और बच्चे इन स्कूलों में पहुंचे तो बोगी की शक्ल में अपने स्कूल को देख कर काफी खुश हुए।


Body:देश में मत के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के जागरूकता अभियान चलाए गए रामगढ़ जिले के दो स्कूलों को मॉडल भूत के रूप में चयनित कर रेल डिब्बे का स्वरूप दिया गया ताकि देखने में आकर्षक लगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें जिला प्रशासन की इस पहल के बाद 2014 के मुकाबले 2019 में इन बूथों पर ज्यादा मत पड़े हैं।

चुनाव के खत्म हो जाने के बाद बच्चे जब अपने स्कूल पहुंचे तब ट्रेन की बोगी के शक्ल मैं अपने स्कूल के कमरों को देख कर काफी खुश हुए और इस पेंटिंग को छूकर ट्रेन की बोगी का अनुभव करने लगे हालांकि छात्र व छात्राओं ने कहा कि इस तरह हम लोग बूगी की शक्ल को देखकर समझ ही नहीं पाए थे कि यह हमारा स्कूल है काफी खूबसूरत लग रहा है और यह संदेश भी दे रहा कि जिस तरह ट्रेन यात्रियों को मंजिल तक पहुंच आती है उसी तरह या स्कूल में पढ़ने वाले हम छात्र-छात्राओं को भी अपनी मंजिल जरूर मिलेगी ।


बाईट प्रियंका कुमारी छात्रा
बाईट अलका कुमारी छात्रा
बाईट। अनुराग छात्र

प्राचार्य ने कहा कि मॉडल बूथ बनाया गया था हम लोगों के दिमाग में एक कॉन्सेप्ट आया है कि जिस तरह सफर के दौरान ट्रेन अपनी मंजिल तक लोगों को पहुंचाती है तो हम लोगों ने मिलकर इसे एक बोगी ट्रेन के डिब्बे की शक्ल में पेंट करवाया जिसके कारण आसपास के लोग हम लोगों के स्कूल को देखने पहुंच रहे हैं और जो बच्चे दूसरे स्कूल में जाना चाहते थे वह इस कलाकृति को देख कर इस स्कूल में नामांकन भी करवा रहे हैं


बाईट पन्नालाल प्रिंसिपल स्कूल

पूरे मामले में उपायुक्त ने कहा कि मॉडल बूथ के रूप में चयनित किया गया था जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम द्वारा एक पहल की गई है कुछ अलग करने के उद्देश्य इन दोनों स्कूलों को ट्रेन के डिब्बे की शक्ल में पेंट करवाया गया था ताकि मतदाता घर से निकल कर अपने मतदान केंद्र तक जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और वह हुआ भी पिछली बार की अपेक्षा इस बार इन बूथों पर अधिक मत पड़े हैं स्कूल खुलने वाला है और जब बच्चे अपने कमरों को गुलाबी और सफेद छोड़कर डिब्बे की शक्ल में देखेंगे तो उनमें उत्साह और बढ़ेगा और पढ़ाई की ओर रुझान उनका ज्यादा होगा ।

बाईट राजेश्वरी बी डीसी रामगढ


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.