रामगढ़ः जिले के राजबल्लभ +2 हाई स्कूल सांडी और दूलमी प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटाक को मॉडल बूथ बनाया गया. इन स्कूलों को ट्रेन की डिब्बे की तरह बनाया गया. इससे वोटिंग प्रतिशत में तो इजाफा हुआ ही. साथ ही अब ये बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के काम भी आ रहे हैं.
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें यह है लोकतंत्र एक्सप्रेस. जो रामगढ़ से दिल्ली के लिए खुली है. अचरज में न पड़िए वोटरों को जागरूक करने, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से यह एक्सप्रेस रामगढ़ में चली. चली क्या सरपट दौड़ी, अपने मकसद में कामयाब भी रही.
जिला प्रशासन अपनी कोशिशों में कामयाब रहा. जिन दो स्कूलों को मॉडल बूथ बनाय गया था. दोनों ही जगह मतदान का प्रतिशत पहले से काफी बेहतर रहा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटाक में दो बूथ थे. बूथ नंबर 139 और 140 जबकि राजबल्लभ +2 हाई स्कूल सांडी में एक बूथ था.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटाक
बूथ नंबर139 बूथ नंबर 140
कुल मतदाता- 605 कुल मतदाता- 499
मतदान- 463 मतदान- 398
वोटिंग प्रतिशत- 76.53 वोटिंग प्रतिशत- 79.76
महिला मतदाता-282 महिला मतदाता- 234
वोट डाले- 218 वोट डाले- 190
पुरुष मतदाता - 323 पुरुष मतदाता- 265
वोट डाले- 245 वोट डाले- 208
राजबल्लभ +2 हाई स्कूल सांडी
बूथ नंबर - 197
कुल मतदाता - 525
मतदान - 407
पुरूष -198
महिला- 209
वोटिंग तो खत्म हुई, प्रशासन का उद्देश्य भी पूरा हुआ. चुनाव की छुट्टी खत्म होते ही बच्चे स्कूल पहुंचे. अपने स्कूल को ट्रेन की बोगी के रूप में देखकर उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. उनके लिए यह नया अनुभव था, जिसे वो अच्छी तरह महसूस कर रहे हैं.
ट्रेन की बोगी की शक्ल का स्कूल क्षेत्र में जिज्ञासा का विषय बना हुआ है. यहां के विद्यार्थी और शिक्षक तो इसका पूरा अनुभव ले ही रहे हैं. आसपास के लोग भी स्कूल देखने पहुंच रहे हैं.
डीसी साहिबा भी कहती हैं कि अपने स्कूल को नए शक्ल में देखने के बाद, बच्चों की जिज्ञासा बढ़ेगी. पढ़ाई में रूझान तो बढ़ेगा ही. साथ ही लोकतंत्र के बारे में जानकारी भी मिलेगी.
प्रशासन की पहल ने जहां एक ओर वोटिंग प्रतिशत को रफ्तार दी, वहीं दूसरी ओर यहां के बच्चे भी ट्रेन वाले इस स्कूल में सवार होकर अपनी मंजिल की ओर चल पड़े हैं.