रामगढ़ः वैश्विक महामारी कोरोना में चारों तरफ लोग परेशान हैं. संक्रमण से बचने के लिए लेकर लोग रिश्ते-नाते भूल गए हैं और एक दूसरे से दूरियां बना ली हैं, लेकिन धनंजय कुमार पुटुस कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में जुटे हैं. संक्रमितों के लिए धनंजय मसीहा बन गए हैं.
यह भी पढ़ेंःरामगढ़ में ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर का निर्माण, CM हेमंत ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
धन्यजय कुमार पुटुस 25 अप्रैल से ही कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ बेसहारा और गरीब लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. इतना ही नहीं, संक्रमित मरीज अपने घरों में आइसोलेट हैं, वे बाहर नहीं निकल सकते. इस स्थिति में धनंजय निःस्वार्थ भाव से उन्हें दवा, ऑक्सीजन और राशन पहुंचा रहे हैं.
मदद के लिए आए 1500 से अधिक कॉल
जिले के जरूरतमंद लोग इनसे संपर्क कर सकें. इसे लेकर धनंजय ने सोशल मीडिया पर अपना हेल्प लाइन नंबर डाल रखा है, ताकि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के अलावा जरूरतमंद इन्हें कॉल कर सकें. धनंजय कहते हैं कि पिछले 20-22 दिनों में 1500 से अधिक लोगों ने फोन कर सहायता मांगी है. इसमें अधिकतर लोगों की मदद इन्होंने की है. धनंजय ने कहा कि वेंटीलेटर और ऑक्सीजन की डिमांड होने पर वे सहायता नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन, दवा, राशन और अन्य सामग्री की डिमांड होने ये मदद कर रहे हैं.
घरों में बैठे राजनीति दल के नेता
स्थानीय लोग धनंजय की जज्बे को देख कहते हैं कि जिले में दो-चार लोग हो जाए, तो जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की चिंता खत्म हो जाएगी. समाज सेवा करने वाले राजनीतिक दल और समाजसेवी कोरोना के खौफ की वजह से घरों में बैठे हैं.