ETV Bharat / state

उपायुक्त और एसपी का दौरा, पतरातू डैम के पास सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण - पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे

रामगढ़ उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने नलकारी नदी और पतरातू डैम का जायजा लिया. दोनों नलकारी नदी में वहां भी गए जहां हादसा हुआ था. इस दौरान उपायुक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए.

Deputy Commissioner and SP visited Patratu Dam
Deputy Commissioner and SP visited Patratu Dam
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 10:27 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 10:43 PM IST

रामगढ़: उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ पतरातू डैम और बीते दिनों हुए नलकारी नदी में हादसा स्थल का निरीक्षण किया(Deputy Commissioner and SP visited Patratu Dam). उपायुक्त पतरातू डैम के बढ़े जलस्तर के कारण बीती रात डैम के दो गेट खोले जाने के बाद नलकारी नदी और दामोदर नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण किसी को किसी प्रकार की कठिनाई न हो साथ ही पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

पतरातू डैम के निरीक्षण के बाद रामगढ़ उपायुक्त सहित सभी आला अधिकारी शनिवार को नलकारी नदी में दुर्घटना स्थल के पास पहुंच सुरक्षा के मद्देनजर स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यकतानुसार फेंसिंग लगाने व साइन बोर्ड के माध्यम से पर्यटकों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों तक किसी भी हाल में नहीं जाने के प्रति जानकारी देने का निर्देश दिया. वैसे क्षेत्र जहां ज्यादा संख्या में पर्यटक आते हैं वहां नियमित रूप से गश्ती कर आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. यही नहीं पतरातू लेक रिसॉर्ट के समीप विभिन्न होटलों व रिसोर्ट संचालकों को भी पर्यटकों को इसके प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया.

देखें पूरी खबर



उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू एवं अंचल अधिकारी पतरातू को चौकस रहने एवं हर गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों व पर्यटकों को नदियों व अन्य जल स्रोतों के आसपास ना जाने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ लापता पूरे 5 में से एक युवक को खोजने के लिए एनडीआरएफ को पुनः जांच करवाने की बात कही. इसके अलावा पूरे डैम परिसर साथ ही डैम के रखरखाव के लिए भी पत्र लिखने की बात कही. जिससे डैम की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई अनदेखी ना हो सके.

रामगढ़: उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ पतरातू डैम और बीते दिनों हुए नलकारी नदी में हादसा स्थल का निरीक्षण किया(Deputy Commissioner and SP visited Patratu Dam). उपायुक्त पतरातू डैम के बढ़े जलस्तर के कारण बीती रात डैम के दो गेट खोले जाने के बाद नलकारी नदी और दामोदर नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण किसी को किसी प्रकार की कठिनाई न हो साथ ही पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

पतरातू डैम के निरीक्षण के बाद रामगढ़ उपायुक्त सहित सभी आला अधिकारी शनिवार को नलकारी नदी में दुर्घटना स्थल के पास पहुंच सुरक्षा के मद्देनजर स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यकतानुसार फेंसिंग लगाने व साइन बोर्ड के माध्यम से पर्यटकों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों तक किसी भी हाल में नहीं जाने के प्रति जानकारी देने का निर्देश दिया. वैसे क्षेत्र जहां ज्यादा संख्या में पर्यटक आते हैं वहां नियमित रूप से गश्ती कर आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. यही नहीं पतरातू लेक रिसॉर्ट के समीप विभिन्न होटलों व रिसोर्ट संचालकों को भी पर्यटकों को इसके प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया.

देखें पूरी खबर



उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू एवं अंचल अधिकारी पतरातू को चौकस रहने एवं हर गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों व पर्यटकों को नदियों व अन्य जल स्रोतों के आसपास ना जाने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ लापता पूरे 5 में से एक युवक को खोजने के लिए एनडीआरएफ को पुनः जांच करवाने की बात कही. इसके अलावा पूरे डैम परिसर साथ ही डैम के रखरखाव के लिए भी पत्र लिखने की बात कही. जिससे डैम की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई अनदेखी ना हो सके.

Last Updated : Aug 24, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.