रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर को खोलने की मांग को लेकर मंगलवार को एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नेताओं और स्थानीय दुकानदारों ने भी भाग लिया.
मां छिन्नमस्तिका मंदिर को खोलने की मांग
प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर 20 मार्च से ही बंद है. झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर और दुमका के बासुकिनाथ मंदिर को खोलने के बाद अब इस मंदिर को जल्द से जल्द खुलवाने की मांग शुरू हो गई है. मंदिर परिसर में कोविड 19 के कारण रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी ने मंदिर परिसर में एकदिवसिय उपवास कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद सभी लोगों ने अपने घर में उपवास रखने का निर्णय लिया.
इसे भी पढे़ं-मां छिन्नमस्तिका मंदिर में दिखा लॉकडाउन का असर, कर्मियों के वेतन के लिए कम पड़े पैसे
नवरात्र में मंदिर खोलने की मांग
उपवास में बैठे बीजेपी नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि यह एक सांकेतिक प्रदर्शन है. हम सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन से मांग करते हैं कि करोड़ों लोगों की आस्था और हजारों लोगों की रोजी-रोटी के सवाल को देखते हुए रजरप्पा मंदिर को नवरात्र से पूर्व खोलने पर विचार करें. बाबा बैद्यनाथ मंदिर के तर्ज पर रजरप्पा मंदिर को खोला जाए, ताकि आम श्रद्धालु सहित मंदिर से जुडे़ लोगों के समक्ष जीवनयापन की समस्या न हो. वहीं उपवास कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की थी. मंदिर जानेवाले सभी द्वारों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे.