रामगढः भुरकुंडा थाना क्षेत्र के पटेल नगर के रहने वाला बच्चा साहिल कुमार पिछले पांच दिनों से गायब था. इस बच्चे का शव रविवार को सीसीएल के सात नंबर बंद खदान के ताबाल से मिला है. शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः रामगढ़ में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार साहिल पिछले पांच दिनों से घर से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कोई सूचना नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने भुरकुंडा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. लेकिन रविवार को बच्चे का शव ताबाल से मिला है. परिजनों ने बताया कि बिना सूचना दिए बच्चा घर से नहाने चला गया था. बच्चा काफी छोटा था और बोल भी नहीं पाता था. बच्चा नहीं मिला तो पुलिस से शिकायत भी की. पुलिस ने बताया कि बच्चे का डूबने से मौत हुई है. जांच पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.