रामगढ़ः जिले के बासल थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट एंड होटल संचालक राजेंद्र साहू उर्फ रोशन साहू की हत्या का खुलासा रामगढ़ पुलिस ने कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्तौल और गोली भी बरामद कर लिया है. इस संबंध में रामगढ़ के एसपी पीयूष पांडे ने विस्तार से जानकारी दी.
छह अगस्त को हुई थी राजेंद्र साहू की हत्याः दरअसल, जेल में बंद भारत पांडे के इशारे पर अपराधियों ने छह अगस्त 2023 को राजेंद्र साहू की हत्या कर दी थी. एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि जमीन और बालू सप्लाई को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. एसपी ने बताया कि हत्या के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया था. एसआईटी ने मामले की जांच की और हत्या में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की गिरफ्त में अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. अपराधियों ने बताया कि जमीन और रुपए लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. इस कारण वारदात को अंजाम दिया गया है.
जेल में बंद भारत पांडे ने करायी थी व्यवसायी की हत्याः एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि छह अगस्त 2023 की देर रात अपराधियों ने रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में शुभम पांडे, ओमप्रकाश पांडे और प्रेम पांडे शामिल हैं और तीनों पतरातू थाना क्षेत्र के जयनगर स्टेशन रोड के निवासी हैं.
वहीं पुलिस की गिरफ्त में तीनों अपराधियों ने बताया कि अमित बख्शी की हत्या मामले में जेल में बंद भारत पांडे ने जेल में अपना अलग गिरोह तैयार किया है. उसी के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. रोशन की हत्या जमीन विवाद और पैसे के लेनदेन को लेकर हुई है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक 7.65 एमएम की देसी पिस्तौल, 9 एमएम बोर का एक देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही बाकी के अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.