रामगढ़: केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने सरकार की नीतियों के विरोध में 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इसे लेकर रजरप्पा कोयलांचल स्थित अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के क्षेत्रीय कार्यालय में संयुक्त मोर्चा रजरप्पा क्षेत्र के नेताओं की एक आवश्यक बैठक हुई. इसमें हड़ताल की रूपरेखा बनाई गई.
ये भी पढ़ें-हेमंत से गुरुजी नाराज! सियासी सफर में अपनों के बगावती सुर
जेसीएमयू रजप्पा के अध्यक्ष महेंद्र मिस्त्री ने बताया कि देशव्यापी हड़ताल को लेकर 28 एवं 29 मार्च को रजरप्पा कोयला खदान के साथ रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में पूर्ण रूप से बंदी कराने की रणनीति बनाई गई. इसी को लेकर शनिवार को बैठक हुई. रविवार को भी इसको लेकर बैठक की जाएगी. यह हड़ताल सीटू सहित 11 ट्रेड यूनियन की ओर से किया जा रहा है. जिसके माध्यम से केंद्र सरकार की कई नीतियों का विरोध किया जाएगा. जिसमें मुख्य रूप से भारत सरकार द्वारा की जा रही सरकारी संपदा की बिक्री का विरोध किया जाएगा.