रामगढ़: कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक विरोध कर रही है. 2 अक्टूबर को रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के बाहर जिला कांग्रेस कमेटी ने इस कानून को लेकर धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसानों के विरोध में और किसानों को नुकसान पहुंचाने वाला बिल लाया गया है. भारत सरकार के लाए गए कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है.
इसे भी पढे़ं:- महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि, जानें राष्ट्रपिता का रामगढ़ से क्या है कनेक्शन
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह बिल किसानों को नुकसान पहुंचाने वाला है. इस बिल से बिचौलिया, उद्योगपति, कॉर्पोरेट सेक्टर के लोगों को फायदा होगा. न्यूनतम समर्थन मूल्य का यहां पर जिक्र नहीं है, यह बिल आपत्तिजनक है.