रामगढ़: सीसीएल के तोपा परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष बुधवार को अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और देखते ही देखते मामला थाना पहुंच गया.
दो गुटों के बीच हाथापाई शुरू
रामगढ़ में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को धरना दे रहे थे. धरना स्थल के समीप ही नाराज कांग्रेसियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे. इसके बाद कार्यकर्ता दो गुटों में बट गए. कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश कुमार उर्फ मुन्ना पासवान और कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष श्याम कुमार सिंह के गुटों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इसमें दोनों गुट के लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. यहीं नहीं घटना के बाद दोनों गुट कुजू ओपी पहुंच गए और एक दूसरे पर मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें-बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी के मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
क्या है मामला
सीसीएल कुजू क्षेत्र के तोपा परियोजना में संचालित लोकल रोड सेल में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान मुख्य वक्ता बारी-बारी से भाषण दे रहे थे, जबकि कुजू कोलियरी के कांग्रेसी नेता श्याम कुमार सिंह का भाषण लिस्ट से आपसी मतभेद के कारण नाम हटा दिया गया था. इस पर उन्होंने विरोध जताया. इसके बाद कांग्रेसी दो गुटों में बंट गए और एक दूसरे पर बरस पड़े.