रामगढ़ः जिला में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं का चुनाव प्रचार तेज हो रहा है. पार्टी के नेता भी इसको लेकर रेस नजर आ रहे हैं. रामगढ़ उपचुनाव में प्रचार को लेकर बुधवार को जनसभा के साथ साथ कांग्रेस नेताओं का जनसंपर्क अभियान भी देखने को मिला. यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के लिए वोट मांगने नजर आए.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Politics: क्या आजसू आठ बरस पहले का बदला कांग्रेस से ले पाएगा, जानिए 8 साल पहले का वो वाकया
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का माहौल पूरे चुनावी रंग में ढल चुका है. चौक-चौराहों पर पार्टियों के बैनर पोस्टर, छोटी-बड़ी सभाएं और माइक की आवाज गूंजने लगी है. रामगढ़ उपचुनाव को लेकर यूपीए और एनडीए ने चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. इसी को लेकर बुधवार को यूपीए गठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो के समर्थन में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने चितरपुर में सभा की.
दूसरी ओर पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव छावनी क्षेत्र के 7 नंबर वार्ड में, अरगड्डा में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) बैठक, डोर टू डोर और जनसभा कर यूपीए उम्मीदावर के लिए वोट की अपील करते नजर आए. यहां 27 फरवरी को मतदान होगा, ऐसे में उपचुनाव की तिथि में 11 दिन शेष रह गए हैं और अब सभी प्रत्याशी वोटरों तक जाकर वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए उनसे अपील कर रहे हैं.
एनडीए के खिलाफ लोगों का गुस्साः इसी कड़ी में यूपीए के मंत्री और नेता प्रत्याशी बजरंग महतो को जीत दिलाने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं. इसके साथ ही बूथ प्रभारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. वहीं पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जब वो क्षेत्र में घूम रहे हैं लोगों से बात कर रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि लोग सरकार के काम से खुश हैं और रामगढ़ विधायक ने 3 साल में जो कार्य किया है उससे काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत न्यायालय में गवाहों को प्रभावित कर साजिश के तहत ममता देवी को जेल भेजा गया. लोगों में एनडीए के खिलाफ जो गुस्सा है, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर वह भी देखने को मिल रहा है.
महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चितः चितरपुर में कांग्रेस विधायक दल के नेता सह संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बूथ प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्हें सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जनता जानती है कि ममता देवी को जेल क्यों जाना पड़ा. साथ ही कांग्रेस की गंगा जमुनी संस्कृति से भी लोग परिचित हैं, उन्हें पूर्ण विश्वास है कि महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी.