रामगढ़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चचेरी बहन की शादी उनके पैतृक गांव नेमरा से हुई. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ शिरकत करने पहुंचे थे. शादी समारोह को लेकर नेमरा गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया था. संथाली परंपरा और रीति-रिवाज से शादी की रस्में समाप्त हुई. शादी समारोह में राज्यपाल रमेश बैस, मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन सहित राज्य के मंत्री, विधायक, पक्ष-विपक्ष के नेता और राज्य के आला अधिकारियों ने शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया. सभी अतिथियों का सीएम हेमंत ने खुद स्वागत किया.
इसे भी पढे़ं: CM Hemant Soren Visited Nemra: चचेरी बहन की शादी में रस्म निभाते दिखे सीएम हेमंत, राज्यपाल समेत मंत्री-अधिकारी हुए शरीक
शादी समारोह में सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सहित परिवार के सभी सदस्य रस्मों रिवाजों को पारंपरिक ढंग से निभाते दिखे. बोकारो के झोपरो गांव निवासी बीसीसीएल कर्मी भोला के साथ सीएम की बहन आशा सोरेन की संथाली परंपरा से शादी हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि यह पहला मौका है जब पूरा परिवार एकत्र हुआ है. बहुत लंबे समय बाद यह खुशी का मौका आया है. बोकारो जिले के बालाडीह स्थित झोपड़ो गांव से आई बारात का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पिता राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, भाई विधायक बसंत सोरेन, माता रूपी सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन ने सभी बारातियों का स्वागत किया.
विवाह समारोह में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री मिथलेश ठाकुर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, राजमहल के सांसद विजय हांसदा, विधायक ममता देवी, बसंत सोरेन, मनीष जयसवाल, लंबोदर महतो, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, बबीता देवी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार, सचिव सुनील कुमार के अलावा राज्य के वरीय अधिकारी प्रवीण टोप्पो, अबू बकर सिद्दीकी, रांची के उपायुक्त रांची छवि रंजन, लातेहार के उपायुक्त अबू इमरान, हजारीबाग के डीआइजी नरेंद्र कुमार सिंह, सहित झारखंड के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं: शादी की सालगिरह : हेजल कीच ने पति युवराज सिंह संग शेयर की UNSEEN तस्वीर, देखें
सुरक्षा के किए गए थे व्यापक इंतजाम
सीएम के बहन की शादी को लेकर रामगढ़ में चप्पे-चप्पे पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. नेमरा गांव आने जाने वाले अथितियों को कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित कई जिले के अधिकारी भी लगे हुए थे. राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा अक्सर किसी न किसी कार्यक्रम में पहुंचते रहते हैं. उनके परिवार का अधिकतर कार्यक्रम पैतृक गांव नेमरा में ही होता है. जिसमें पूरा परिवार शिरकत करने पहुंचते हैं.