रामगढ़: रजरप्पा थाना पुलिस मंदिर प्रक्षेत्र से 9 वर्षीय एक अपहृत बच्चे को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़वाने में सफल रही है. पुलिस अपहरणकर्ता से कई पहलुओं पर पूछताछ कर रही है. अपहरणकर्ता ने बच्चे के परिजन को फोन कर आठ लाख की फिरौती मांगी थी.
अपहरणकर्ता गिरफ्तारचतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र से अपहृत एक 9 वर्षीय बच्चे को रजरप्पा थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह सकुशल अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया है. वहीं रजरप्पा पुलिस अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. रजरप्पा पुलिस नरबलि के एंगल पर भी अपनी तफ्तीश कर रही है.
मोबाइल से लोकेशन किया ट्रेस यह बच्चा टंडवा थाना क्षेत्र के तैलीयडीह के हुलास साव का पुत्र है. जो सुबह ट्यूशन पढ़ने घर से निकला था. मगर देर तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने खोजबीन कर इसकी लिखित शिकायत टंडवा थाने को दी. पुलिस ने बच्चे के मोबाइल को ट्रेस कर लोकेशन निकाला जो रजरप्पा का निकला. जिसके बाद चतरा जिले टंडवा पुलिस ने रजरप्पा थाना के प्रभारी रघुनाथ सिंह संपर्क कर पूरे मामले की गंभीरता को बताया, जिसके बाद रजरप्पा थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने गुप्त सूचना और तकनीकी माध्यम से रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र से बच्चे को खोज निकाला और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर थाने ले आए. जिसके बाद बच्चे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-देवघर में 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामदमंदिर के पास से बच्चा हुआ बरामदवहीं, इस संबंध में रजरप्पा थाने के प्रभारी थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि टंडवा थाना पुलिस की तरफ से सूचना दी गई थी कि टंडवा के बच्चे का अपहरण कर यहां रखा गया है. मोबाइल लोकेशन हो जब ट्रेस किया गया तो वह मंदिर के आसपास दिख रहा था. काफी खोजबीन और गुप्त सूचना के आधार पर बच्चे को मंदिर से थोड़ी दूर पर सकुशल अपहरणकर्ता के साथ बरामद कर लिया गया. इस मामले में रजरप्पा थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने कहा कि प्रभारी की तरफ से सूचना देने के बाद पर हमलोगों ने पूरे मंदिर प्रक्षेत्र में तफ्तीश शुरू की. सभी संभावित स्थानों पर खोजा. जिसके बाद सफलता मिली और बच्चे को सकुशल अपहरणकर्ता से छुड़वाने में सफल हुए.