रामगढ़: गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी चंदप्रकाश चौधरी ने सोमवार को नामांकन से पूर्व रजरप्पा पहुंचकर मां छिन्नमस्तिके का आशीर्वाद लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे.
रजरप्पा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद चंद्र प्रकाश रजरप्पा से बोकारो जाएंगे जहां राज्य के मुखिया सीएम रघुवर दास और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ-साथ एनडीए के कई बड़े नेता नामांकन में शामिल होंगे.
इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि गिरिडीह का संपूर्ण विकास हमारा लक्ष्य है. जो मूलभूत सुविधाएं इस संसदीय क्षेत्र में नहीं हैं, उन्हें पूरा कराना हमारा लक्ष्य है. चाहे स्वास्थ्य हो या शिक्षा सभी सुविधाओं से पूर्ण होगा गिरिडीह संसदीय क्षेत्र.