रामगढ़ः देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा में चैत्र नवरात्र की पूजा के आठवें दिन मां महागौरी की भव्य पूजा अर्चना की गयी. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन और आराधना करने मंदिर पहुंच रहे हैं. इसको लेकर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है.
इसे भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2022: मां छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष इंतजाम, अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
शारदीय और चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा के शक्ति स्वरूप की आराधना की जाती है. सिद्धि प्राप्ति का पूजन करने के लिए मां के छिन्नमस्तिका को भी विशेष तौर पर पूजा जाता है. यहां बिना सिर वाली देवी मां की पूजा करते हैं. लोगों की मान्यता है कि यहा पहुंचने वाले सभी भक्तों की सारी मनोकामनाएं मां पूरा करती हैं. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी लोकेश पंडा ने बताया कि वैसे तो यहां साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. लेकिन शारदीय और चैत्र नवरात्र के समय भक्तों की संख्या बढ़ जाती है. चैत्र नवरात्र में महा अष्टमी के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे हैं.
देश का प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा है जो रामगढ़ जिला के रजरप्पा क्षेत्र में स्थित है. यहां झारखंड के नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के प्रत्येक कोने-कोने से भक्त मंदिर पहुंचकर मां की आराधना करते हैं. असम स्थित मां कामाख्या मंदिर के बाद रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर सिद्धपीठ है जो रजरप्पा के भैरवी-भेड़ा और दामोदर नदी के संगम पर स्थित है. माता के दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने भी कहा कि मंदिर पहुंचकर उन्हें काफी शांति और सुकून मिलता है. मां के प्रति काफी असीम श्रद्धा है, मां उनकी सभी मनोकामना पूरी करती हैं.