रामगढ़: रामगढ़ जिले के कुजु थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. इस थाना इलाके में एक बार फिर छिनतई हुई है. दो बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक करने गई महिला से दिनदहाड़े चेन छीन लिया और फरार हो गए. पिछले 15 दिनों में यहां चेन छिनतई की पांचवीं घटना है. हालांकि दो ही लोगों ने इसकी शिकायत दी है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग के बिगहा जंगल में भीषण आग, बुझाने की हो रही कोशिश
बता दें कि महिला केवी गेट के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. बाइकसवार दो अपराधियों ने मॉर्निंगवॉक कर रही महिला के गले से चेन छीन ली. इसमें महिला घायल भी हो गई. बाद में पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. महिला ने बताया कि बाइक सवार दो युवक मुंह बांधे हुए थे, दोनों युवक पीछे से आकर रूके और सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए. उसका कहना है कि अपराधी कोई धारदार चीज लिए हुए थे जिससे चेन काटने से गले में कटे जैसा निशान हो गया है.
महिला ने बताया कि उसने चीख-पुकार मचाई लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आ सका. इस बीच दोनों बाइक से फरार हो गए. बता दें कि पिछले 15 दिनों में इस इलाके में चेन छिनतई की पांचवीं घटना है. हालांकि कुजू थाना में दो ही लोगों ने शिकायत दी है.