रामगढ़: ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग के सचिव अजय तिर्की ने रामगढ़ जिले मांडू प्रखंड और गोला प्रखंड का दौरा किया. गांव पहुंचते ही उनका ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. अजय तिर्की ने जल छाजन योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीणों के ओर से इन इलाकों में किए गए कार्यों की सराहणा की.
ग्रामीणों को राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा सम्मानित
अजय तिर्की ने चेक डैम, तालाब, ट्रेंच कम बंड सहित अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कार्य शुरू होने से पहले संबंधित क्षेत्र की जियो टैग फोटो और कार्य संपन्न होने के बाद योजना की जियो टैग फोटो संधारित करने का निर्देश दिया. ग्रामीणों को जल छाजन योजनाओं के माध्यम से मिल रहे लाभ की जानकारी लेते हुए अजय तिर्की ने उन्हें बढ़-चढ़कर सरकार की योजनाओं में हिस्सा लेने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने सभी से कहा कि भारत सरकार के ओर से जल छाजन योजनाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले क्षेत्रों और ग्रामीणों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है.
इसे भी पढे़ं: रामगढ़ः कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना एसडीओ के आश्वासन के बाद समाप्त, 15 दिनों में समाधान का मिला भरोसा
बारिश के पानी का किया जाएगा सदुपयोग
सचिव अजय तिर्की ने कहा कि आज के दौर में जब हम देश के अलग-अलग हिस्सों से जल की कमी से संबंधित समस्याओं को सुनते हैं तो ऐसे समय में हमारा यही प्रयास है, कि किस प्रकार से जल संचयन किया जाए और खास तौर पर बारिश के पानी का कैसे सदुपयोग किया जाए, इसी उद्देश्य से ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के ओर से देश के अलग-अलग जिलों में जल छाजन योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से ना केवल मिट्टी और जल संरक्षण किया जा रहा है, बल्कि कृषि, मत्स्य सहित अन्य क्षेत्रों में जल का उपयोग कर लोगों को लाभ पहुंचाने का भी कार्य किया जा रहा है.