रामगढ़: जिले के काकेबार बाइपास स्थित पटेल चौक पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इनमें कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दरअसल, पटेल चौक के पास बिहार के गया से आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है. वहीं दर्जनभर गंभीर यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से छह यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढे़ं-रामगढ़ में सड़क हादसाः घाटी में टेलर ने बाइक सवार युवक युवती को रौंदा, दोनों की मौत
ट्रक से बचने के क्रम में डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई बसः जानकारी के अनुसार बिहार के गया से महारानी बस को रामगढ़ होते हुए रांची जाना था. इसी दौरान कांके बार बाइपास पटेल चौक के पास बस ट्रक से बचने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को टक्कर मारते हुए पलट गई. वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों के भीड़ जुट गई. यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पहुंच गए. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर बस पर सवार यात्रियों को बस से निकाला और घायल यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
राहत-बचाव में जुटे आसपास के लोग और पुलिसः घटना की जानकारी मिलने पर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जिन यात्रियों को चोट नहीं लगी थी उन्हें दूसरी बस में रांची भेज दिया और जिन यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट आई थी उन्हें सदर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया. वहीं घटना के बाद सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने सड़क पर पलटी हुई बस को क्रेन मंगाकर हटवाया. इसके बाद सड़क पर यातायात सुचारु हो सका.
घायल यात्रियों में ज्यादातर गया, रामगढ़ और रांची केः हालांकि राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सदर अस्पताल इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया है. वहीं घायल यात्रियों में ज्यादातर गया, रामगढ़ और रांची के रहने वाले हैं.