ETV Bharat / state

Road Accident In Ramgarh: रामगढ़ के कुजू में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई बस, एक यात्री की मौत, 12 घायल - कुजू ओपी के सब इंस्पेक्टर सैनिक समद

रामगढ़ में एक बेलगाम बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई. जिसमें बस पर बैठे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है और एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-April-2023/jh-ram-01-accident-jh10008_17042023171516_1704f_1681731916_21.jpg
One Passenger Killed And 12 Injured In Accident
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 6:55 PM IST

रामगढ़ः जिले के कुजू थाना क्षेत्र के एनएच 33 पंजाबी ढाबा के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. दरअसल, सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को पीछे से बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बस के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिसमें एक यात्री ने दम तोड़ दिया है. वहीं घायलों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं-Ramgarh Clash: रामगढ़ में दो गुटों में मारपीट, पतरातू डैम में नाविक संघ के खूनी संघर्ष में कई लोग जख्मी

कुजू के मुरपा पंजाबी ढाबा के पास हुई दुर्घटनाः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग से रांची जा रही गोलू रथ नामक बस मुरपा पंजाबी ढाबा के समीप एनएच-33 पर खड़े ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और सीट पर बैठे करीब एक दर्जन लोग इसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद बस पर बैठे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई.

बस में फंसे घायल यात्रियों को काफी मशक्कत से निकाला जा सकाः वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को बस से निकाला गया. घायलों को बस से निकालने में करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं हादसे के बाद बस के केबिन में बैठे दो व्यक्ति बुरी तरह फंस गए थे. जिन्हें निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी. बस और ट्रक के बीच फंसे दोनों व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई है.

दुर्घटना के बाद एनएच 33 का एक लेन जामः वहीं घटना के बाद हजारीबाग-रांची मुख्य मार्ग का एक लेन पूरी तरह से जाम हो गया. मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को बीच सड़क से हटवाया. इसके बाद एनएच 33 पर आवागमन सुचारू रुप से शुरू हो सका.

पुलिस के अनुसार बस चालक की लापरवाही से हुआ हादसाः इस संबंध में कुजू ओपी के सब इंस्पेक्टर सैनिक समद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि दुर्घटना हुई है. जानकारी मिलते ही फौरन दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवा दिया गया है. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया दुर्घटना में बस चालक की लापरवाही देखने को मिल रही है.

रामगढ़ः जिले के कुजू थाना क्षेत्र के एनएच 33 पंजाबी ढाबा के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. दरअसल, सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को पीछे से बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बस के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिसमें एक यात्री ने दम तोड़ दिया है. वहीं घायलों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं-Ramgarh Clash: रामगढ़ में दो गुटों में मारपीट, पतरातू डैम में नाविक संघ के खूनी संघर्ष में कई लोग जख्मी

कुजू के मुरपा पंजाबी ढाबा के पास हुई दुर्घटनाः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग से रांची जा रही गोलू रथ नामक बस मुरपा पंजाबी ढाबा के समीप एनएच-33 पर खड़े ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और सीट पर बैठे करीब एक दर्जन लोग इसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद बस पर बैठे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई.

बस में फंसे घायल यात्रियों को काफी मशक्कत से निकाला जा सकाः वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को बस से निकाला गया. घायलों को बस से निकालने में करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं हादसे के बाद बस के केबिन में बैठे दो व्यक्ति बुरी तरह फंस गए थे. जिन्हें निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी. बस और ट्रक के बीच फंसे दोनों व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई है.

दुर्घटना के बाद एनएच 33 का एक लेन जामः वहीं घटना के बाद हजारीबाग-रांची मुख्य मार्ग का एक लेन पूरी तरह से जाम हो गया. मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को बीच सड़क से हटवाया. इसके बाद एनएच 33 पर आवागमन सुचारू रुप से शुरू हो सका.

पुलिस के अनुसार बस चालक की लापरवाही से हुआ हादसाः इस संबंध में कुजू ओपी के सब इंस्पेक्टर सैनिक समद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि दुर्घटना हुई है. जानकारी मिलते ही फौरन दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवा दिया गया है. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया दुर्घटना में बस चालक की लापरवाही देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.