रामगढ़: रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो के काठीटांड में हथियारबंद 4 अपराधियों ने एक ईंट भट्ठे पर जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने यहां खड़े जेसीबी, ट्रैक्टर और बाइक आदि वाहनों में आग लगा दी. आरोपियों ने ईंट भट्ठा मजदूरों की भी पीटा. अपराधियों ने यहां भट्ठों पर काम न करने की चेतावनी भी दी. जिससे रविवार को रामगढ़ में ईंट भट्ठों पर कामकाज ठप रहा. इससे मजदूरों में दहशत है. अपराधी खास तरह के कपड़े पहने थे. इधर सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने वेस्ट बोकारो थाना प्रभारी को जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-लातेहार मुठभेड़ में तीन उग्रवादी ढेर, खूंटी में एक ने हथियार डाला
बता दें कि काठीटांड, बोकारो और रामगढ़ जिले का सीमावर्ती क्षेत्र है. इस स्थान पर पहले भी हथियारबंद अपराधी ईंट भट्ठा और आसपास के कोयला आधारित प्लांट पर धावा बोल चुके हैं. इधर शनिवार रात हथियारबंद अपराधियों ने एक बाइक, एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर में आग लगा दी. ईंट भट्ठे पर काम कर मजदूरों को जमकर पीटा और जाते-जाते कहा कि यदि काम किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. इससे आसपास के सभी ईंट भट्ठों पर अगले दिन कामकाज पूरी तरह ठप रहा. सूचना पर घटनास्थल पर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी को कई हिदायत दी.
एक प्रत्यक्षदर्शी विकास ने बताया कि अपराधियों ने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है. हथियारबंद वर्दीधारी अपराधियों ने वहां मौजूद मजदूरों से कहा कि बिना उनकी अनुमति के यदि किसी ने काम किया तो अंजाम बुरा होगा. हालांकि वेस्ट बोकारो थाना प्रभारी अखिलेश चौबे ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद उच्च पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया है. हर एक बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा और जो भी घटना में शामिल अपराधी हैं उनकी गिरफ्तारी होगी.