ETV Bharat / state

रामगढ़ः आजसू की जनसभा में लुट गया केला, मच गई अफरा-तफरी - Chaos in Ajsu public meeting

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. रामगढ़ में भी सभी दल ताबड़तोड़ जनसभा करने में जुटे हुए हैं. जिले में आजसू की जनसभा के दौरान भाषण सुनने आए लोगों ने मंच पर लगे केले को लूट शुरु कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

AJSU held public meeting in Ramgarh
आजसू की जनसभा में केला लूट
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 11:14 PM IST

रामगढ़: जिले में आजसू ने चुनावी जनससभा का आयोजन किया था, जिसमें सुदेश महतो बड़कागांव के आजसू प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे, जहां स्टेज को केले की कांधी से सजाया गया था. सभा के बाद केला लूटने के लिए में होड़ मच गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

देखें पूरी वीडियो

आजसू की चुनावी सभा में केले की लिए हुई छीना-झपटी में लोग एक दूसरे के उपर गिरने लगे. अनिंयत्रित भीड़ की स्थिति को देखते हुए आजसू कार्यकर्ता खुद ही स्टेज पर चढ़े और केला तोड़कर लोगों की भीड़ में फेंकने लगे. यह अफरा-तफरी का माहौल तबतक खत्म नहीं हुआ, जबतक केला खत्म नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें:- रामगढ़: तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद, वाहन जांच अभियान तेज

आजसू सुप्रीमो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में इस बार गांव की सरकार बनेगी. यहां न कांग्रेस की और न ही भाजपा की और न ही किसी व्यक्ति मोदी की सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि इस बार गांव की सरकार बनेगी और गांव में आकर हाकिम काम करेंगे, जमीन का जमींदार खुद अपनी जमीन का फैसला करेगा.

रामगढ़: जिले में आजसू ने चुनावी जनससभा का आयोजन किया था, जिसमें सुदेश महतो बड़कागांव के आजसू प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे, जहां स्टेज को केले की कांधी से सजाया गया था. सभा के बाद केला लूटने के लिए में होड़ मच गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

देखें पूरी वीडियो

आजसू की चुनावी सभा में केले की लिए हुई छीना-झपटी में लोग एक दूसरे के उपर गिरने लगे. अनिंयत्रित भीड़ की स्थिति को देखते हुए आजसू कार्यकर्ता खुद ही स्टेज पर चढ़े और केला तोड़कर लोगों की भीड़ में फेंकने लगे. यह अफरा-तफरी का माहौल तबतक खत्म नहीं हुआ, जबतक केला खत्म नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें:- रामगढ़: तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद, वाहन जांच अभियान तेज

आजसू सुप्रीमो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में इस बार गांव की सरकार बनेगी. यहां न कांग्रेस की और न ही भाजपा की और न ही किसी व्यक्ति मोदी की सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि इस बार गांव की सरकार बनेगी और गांव में आकर हाकिम काम करेंगे, जमीन का जमींदार खुद अपनी जमीन का फैसला करेगा.

Intro:आजसू की चुनावी सभा में केले के लिए हुई छीना झपटी जनसभा में आई भीड़ टूट पड़ी केले पर मौका था सुदेश महतो कल बड़कागांव के आजसू के प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील करने के लिए बड़कागांव पहुंचे थे जहां स्टेज को केले की कांधी से सजाया गया था कार्यक्रम के दौरान ही इस पर लगे केले की कांति से जनसभा की भीड़ ने केला तोड़ना शुरू कर और भीड़ बेकाबू हो गईBody:
1 केला के लिये लोगो के बीच हुई इस छीनाझपटी की अजीबो गरीब तस्बीर बड़कागांव विधानसभा के चुनावी सभा से सामने आई है ।

2 दरअसल आज बड़कागांव में आजसू पार्टी की अपनी चुनावी सभा थी , आजसू पार्टी की अपना चुनाव चिन्ह केला है , इसलिये स्टेज के किनारे किनारे केला की कांधी लगाई गई थी ।

3 जनसभा में आये भीड़ ने केला तोड़ना शुरू कर दिया और देखते देखते भीड़ केला के लिये अनिंयत्रित होने लगी भीड़ की स्थिति को देखते हुए आजसू के कार्यकर्ता खुद ही स्टेज में चढ़ कर केला को तोड़ तोड़ कर लोगो की भीड़ में फेकने लगे यह सिलसिला तबतक चला जबतक केला खत्म नही हुआ।

4 आजसू की इस जनसभा को संबोधित कर रहे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने हुंकार भरा कि इस बार गांव की सरकार बनेगी यहां न कांग्रेस की और ना ही भाजपा की और ना ही किसी व्यक्ति मोदी की सरकार चलेगी । इस बार गांव की सरकार बनेगी गांव की सरकार में गांव में आकर हाकिम काम करेंगे जमीन का जमींदार खुदअपनी जमीन का फैसला करेंगे। Conclusion:
Last Updated : Dec 9, 2019, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.