रामगढ़: जिले में आजसू ने चुनावी जनससभा का आयोजन किया था, जिसमें सुदेश महतो बड़कागांव के आजसू प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे, जहां स्टेज को केले की कांधी से सजाया गया था. सभा के बाद केला लूटने के लिए में होड़ मच गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
आजसू की चुनावी सभा में केले की लिए हुई छीना-झपटी में लोग एक दूसरे के उपर गिरने लगे. अनिंयत्रित भीड़ की स्थिति को देखते हुए आजसू कार्यकर्ता खुद ही स्टेज पर चढ़े और केला तोड़कर लोगों की भीड़ में फेंकने लगे. यह अफरा-तफरी का माहौल तबतक खत्म नहीं हुआ, जबतक केला खत्म नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें:- रामगढ़: तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद, वाहन जांच अभियान तेज
आजसू सुप्रीमो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में इस बार गांव की सरकार बनेगी. यहां न कांग्रेस की और न ही भाजपा की और न ही किसी व्यक्ति मोदी की सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि इस बार गांव की सरकार बनेगी और गांव में आकर हाकिम काम करेंगे, जमीन का जमींदार खुद अपनी जमीन का फैसला करेगा.