रामगढ़: अधिवक्ता अजय कुमार महतो के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला अधिवक्ता संघ ने आंदोलन शुरू कर दिया है. अधिवक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय के सामने जिला मुख्यालय जाने वाले सड़क मार्ग को जाम कर दिया. अधिवक्ता संघ जिला पुलिस प्रशासन के रवैया से आक्रोशित है. वर्तमान में ये आंदोलन लगातार 4 दिनों तक चलेगा. पुलिस प्रशासन को 9 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया गया है. उसके बाद फिर से अधिवक्ता संघ की बैठक होगी और नई रणनीति तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दुमका उपायुक्त ने दो दुकानों को किया सील, कोरोना सुरक्षा मापदंडों का कर रहे थे उल्लंघन
72 घंटे का दिया था अल्टीमेटम
आपको बताते चलें कि 1 अप्रैल से लापता अधिवक्ता अजय कुमार महतो की छतरमांडू के बंद पड़े होटल में गला रेतकर कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही अधिवक्ताओं ने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. अल्टीमेटम खत्म होने के बाद अधिवक्ताओं ने आंदोलन शुरू किया है. इसके तहत शुक्रवार तक उपायुक्त, अनुमंडल दंडाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता और कार्यपालक दंडाधिकारी न्यायालय के न्यायिक कार्य से अधिवक्ता अपने को अलग रखेंगे. साथ ही आज एक घंटे काला बिल्ला लगाकर व्यवहार न्यायालय के बाहर सड़क के दोनों ओर अधिवक्ता खड़े होकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे. यदि शुक्रवार तक अजय कुमार के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उसी दिन आपातकालीन बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.