रामगढ: जिले के गोला में अवस्थित ब्रह्मपुत्र मेटालिक्स प्लांट में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में लगभग 15 मजदूर घायल हुए हैं, जिसमें 8 की हालत गंभीर है. दुर्घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल है. फैक्टरी प्रबंधन पूरे मामले को मैनेज करने में लगा हुआ है. सूत्रों के अनुसार घटना फैक्टरी प्रबंधन की लापरवाही से हुई है.
घटना के बाद मजदूरों में काफी आक्रोश है. मजदूरों को आक्रोशित देखकर बीएमएल प्लांट के प्रबंधन ने सभी घायलों को रांची के अस्पताल में इलाज कराने की बात कही है. प्लांट के एक कर्मी ने कहा कि सभी घायलों को इलाज के लिए रांची भेजा गया है. उन्होंने बताया कि काम करने के दौरान कैनल पाइप में विस्फोट हो गया, जिससे आग लग गई और यह हादसा हो गया. वो प्लांट में सुरक्षा और सुरक्षा के मानकों के सवाल पर वे कैमरा से भागते भी नजर आए. वहीं डीएसपी प्रकाश सोए ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी मिली है, प्लांट में तनाव की स्थिति बनी हुई है, उसी को लेकर पेट्रोलिंग और फोर्स की तैनाती की जा रही है, ताकि किसी भी तरह के कोई चूक ना हो सके. उन्होंने बताया कि घटना में प्रारंभिक तौर पर 9 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है, जिनका इलाज रांची में कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- रामगढ़: बस दुर्घटनाग्रस्त में 6 ज्यादा लोग घायल, ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
जानकारों की मानें तो ब्रह्मपुत्र प्लांट में वर्षों से सुरक्षा मानकों की अनदेखी होती है, जिसके कारण फैक्ट्री में लगातार दुर्घटनाएं होती है, प्लांट में सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराया जाता है, जब मजदूर मांग करते हैं तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है, फैक्ट्री में रखरखाव का काम भी ठीक से नहीं होता है.