रामगढ़: सब्जी बाजार के समीप दुकानों में आग लग गई. झोपड़ीनुमा लगभग 42 दुकानें जलकर राख हो गई जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गए. घटना की सूचना पर रामगढ़ विधायक ममता देवी एसपी के साथ घटना पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री की अपील पर स्वास्थ्य मंत्री का कटाक्ष, दीए की नहीं मेडिकल उपकरण की जरूरत
इस दौरान दुकानदारों ने रामगढ़ एसपी और विधायक के सामने अपनी समस्याओं को रखा साथ ही साथ घटना के कारणों का भी पता करवाने की बात कही. वहीं, रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जाएगी.
रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने कहा कि घटना की सूचना के बाद सभी अधिकारियों को सूचना दी गई है. एसपी ने पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया. पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित लोगों को किसी भी तरह की कोई कठिनाई ना हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा. आपदा के रूप में जो भी बन पाएगा वह दुकानदारों को दिया जाएगा. इस घटना की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री को भी दी जाएगी.
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लगने के बाद से ही यहां की सभी दुकानें बंद थी. बंद दुकानों में अचानक कैसे आग लग गई, इसकी भी जांच की जाएगी. विधायक ममता देवी ने लोगों से लॉकडाउन का पालन सख्ती से करने की अपील की. उन्होंने कहा जिला प्रशासन पूरी तरह उनके साथ खड़ी है
क्या था मामला
लॉकडाउन के दौरान रामगढ़ डेली मार्केट के रास्ते को चारों तरफ से सील किया गया है. पुराना बस पड़ाव, डेली मार्केट और मिनी मार्केेट के सैकड़ों दुकानों सहित आसपास इलाके के घरों और दुकानों को जलने से बचा लिया गया है. आग की तेज लपटें और धुआं उठने से 42 से अधिक फुटपाथ दुकानें जलकर स्वाहा हो गयी. दो दमकल के सहारे आग पर काबू गया. इससे कई दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.