रामगढ़: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दो थाना क्षेत्रों से 4 अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ये अपराधी एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. इससे पहले पुलिस ने इनके मंसूबे को नाकाम कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिसिया पूछताछ में एक अपराधी ने यह स्वीकार किया है.
गोला के आईपीएल प्लांट के आसपास के सुनसान जगह पर अवैध हथियार के साथ सुनील चक्रवर्ती नाम के व्यक्ति के घुमने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रामगढ़ पुलिस ने तीन लोगों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. तीनों के विरुद्ध गोला थाना में धारा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ताओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों का उल्लंघन, मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन
वहीं, दूसरी ओर पतरातू थाना क्षेत्र से एक अपराधी आबिद अंसारी उर्फ हिनी अंसारी को सोलीया गांव से एक अवैध देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये सभी हथियार खरीद बिक्री का कारोबार करते थे. पतरातू थाना में धारा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन दोनों मामलों में कई और अभियुक्तों और अपराधियों के नाम सामने आने के बाद उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.