रामगढ़: जिला पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को धर दबोचा है, साथ ही उनके पास से पुलिस ने 7.65 एमएम लोडेड पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 1 सीम और बाइक बरामद किया है.
मामले में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि भदानी नगर थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों ने रेलवे दोहरीकरण का काम कर रही एलाइड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के गार्ड के बेस कैंप में धावा बोलकर वहां गोलीबारी की थी. इस दौरान ने वहां से बाइक, मोबाइल और नगद रुपए लूट लिए थे. इसके बाद पुलिस ने टीम बना तीनों अपराधियों को हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से पुलिस ने एक बाइक, 7.65 एमएम लोडेड पिस्टल, मैगजीन, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और मास्टर चाबी बरामद किया है. ये भी पढ़ें-4 मई से 21 मई तक होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, तैयारियां युद्धस्तर पर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये तीनों अपराधी किसी गैंग से ताल्लुक नहीं रखते हैं, बल्कि तीनों अपनी ऐसो आराम के लिए लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. ये लोग करीब 10 सालों से इस तरह की वारदात को अंजाम देकर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे थे.