रामगढ़: पंजाब के जालंधर से विशेष श्रमिक ट्रेन के माध्यम से 1 हजार 164 प्रवासी मजदूर जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे. वाहनों के माध्यम से सभी को उनके जिलों में भेज दिया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ और क्षमता से अधिक श्रमिकों को बसों में बैठाकर उनके जिलों में भेजा गया.
झारखंड के 19 जिलों के अलावा बिहार के कुल 1,164 प्रवासी श्रमिक पंजाब के जालंधर से बरकाकाना पहुंचे. अधिकारियों की ओर से शरीरिक दूरी का पालन कराने की कोशिश करते हुए श्रमिक स्टेशन से बाहर तक पहुंचे, जहां प्रशासन ने उन्हें बसों में बैठाया. इस दौरान बसों में क्षमता से अधिक प्रवासी श्रमिकों को बैठाया गया. सभी श्रमिकों को जिला प्रशासन की ओर से सैनिटाइजर, नाश्ता और पानी दिया गया.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में अनोखी शादी: सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुई शादी, वीडियो कॉल पर दूल्हा-दूल्हन ने लिया आशीर्वाद
हर बार की तरह इस बार भी ट्रेन से उतरे किसी भी मजदूर की यहां थर्मल स्क्रीनिंग नहीं की गई. सभी को बसों में बैठाकर सीधे उनके जिलों में भेज दिया गया. मामले में पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि जालंधर से स्पेशल ट्रेन 1,164 प्रवासी मजदूरों को लेकर बरकाकाना पहुंची थी, लेकिन जो सूची रेलवे प्रबंधन की ओर से दी गई थी, उसमें काफी भिन्नता पाई गई. मजदूरों की सूची के अनुसार बरकाकाना स्टेशन पर कम मजदूर पहुंचे.