पलामू: जिले में एक युवक ने बेरोजगारी से परेशान होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के आबादगंज की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक का नाम राहुल है और वह टेंट हाउस में काम करता था.
लॉकडाउन में बेरोजगार हो गया था युवक
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में राहुल बेरोजगार हो गया था. वह लगातार नौकरी के लिए प्रयास कर रहा था लेकिन उसे कहीं नौकरी नहीं मिल रही थी. पिछले कुछ दिनों से वह काफी परेशान भी चल रहा था. बुधवार देर रात पत्नी से उसकी लड़ाई हुई थी. इसके बाद उसने कमरा बंद कर लिया. गुरुवार सुबह परिजनों ने जब दरवाजा खटखटाया तब अंदर से कोई आवाज नहीं आई. काफी देर तक जब युवक ने दरवाजा नहीं खोला तब परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. परिजन अंदर गए तो देखा कि राहुल का शव फंदे से झूल रहा था. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.
अवैध शराब के आरोप में एक गिरफ्तार
टाउन थाना क्षेत्र के निमिया से पुलिस ने अवैध शराब के आरोप में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी रामवृक्ष मेहता कई दिनों से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस ने ठिकने पर छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मौके से अवैध शराब भी जब्त किया गया है.
ट्रैफिक पुलिस के चेकपोस्ट को कार ने मारी टक्कर
मेदिनीनगर के छहमुहान स्थित ट्रैफिक पुलिस के चेकपोस्ट में एक कार ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त चेकपोस्ट के अंदर कोई भी जवान नहीं था. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. कार एक टेंट हाउस संचालक का है.