पलामूः सीआईसी रेलखंड के डालटनगंज-बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई. घटना गुरुवार की अहले सुबह चार से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है. डालटनगंज रेल थाना प्रभारी कन्हैया राम ने बताया कि युवक की मौत दुघर्टना में हुई है या उसने आत्महत्या की है. इसका पता नहीं चल पाया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः पलामू: गुमशुदा युवती का शव सोन नदी के पास मिला, हत्या की आशंका
केचकी का रहने वाला था युवक
ट्रेन से कटे शव की पहचान केचकी के परमिंदर सिंह के रूप में हुई. मृतक के भाई ने रेल पुलिस को बताया है कि परमिंदर को किसी से दुश्मनी नहीं थी. घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं है.