पलामू: कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की ओर से सोमवार को बच्चों के साथ हो रहे शोषण और उनकी समस्याओं को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कई लोगों ने बच्चों की समस्याओं को लेकर अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई. जिसका समाधान डीआईजी और एसपी ने किया. कार्यशाला में बोलते हुए पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लाकड़ा ने कहा कि प्रमंडल के सभी थानों में बाल मित्र थाना गठित है, लेकिन बच्चों की समस्याएं और उनके अधिकारों को लेकर पहल करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- हजारीबाग के युवा बत्तख पालन कर लिख रहे तरक्की की इबारत, जानें पूरी कहानी
बालमित्र विंग की सौगात
कार्यशाला में उन्होंने ये घोषणा करते हुए कहा कि अब से हर थाना में बालमित्र विंग भी काम करेगा. राज्य के कई इलाकों में बचपन संबंधित समस्या है. सख्त कदम उठाने की जरूरत है और हर स्तर पर जागरूकता की गई जरूरत है. कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसपी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन बच्चों की तस्करी मामले में पुलिस को और सख्त रवैया अख्तियार करने की जरूरत है.