गिरिडीह: महानगरों में फंसे प्रवासी मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों प्रवासी मजदूर मंगलवार को बगोदर पहुंचे. सभी मजदूरों को बगोदर बस स्टैंड परिसर में सोशल डिस्टेसिंग के तहत स्वास्थ्य की जांच कर संबंधित इलाकों के लिए भेजा गया.
वहीं, जिला नोडल पदाधिकारी सह सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि बेंगलुरु से प्रवासी मजदूर रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचे, फिर दो बसों के जरिए सभी को बगोदर लाया गया. इसमें 130 मजदूर शामिल थे. वहीं, बगोदर इलाके के आठ मजदूर शामिल हैं. इसके पूर्व सूरत से 8 प्राइवेट बसों पर सवार होकर सैकड़ों की संख्या में मजदूर आए थे. सभी का बगोदर में स्वास्थ्य जांच कर संबंधित इलाकों के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ः नागौर से मजदूरों को लेकर ट्रेन बरकाकाना स्टेशन पहुंची, परिजनों ने सरकार को दिया धन्यवाद
बता दें कि वापस लौटे मजदूरों के साथ बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, स्वास्थ्य जांच के लिए कतार में खड़े एक मजदूर बेहोश होकर गिर भी गया था. जिसके बाद डाक्टरों ने स्वास्थ्य जांच कर उसका बीपी कम होने की बात कही. मौके पर एसडीएम राम कुमार मंडल और बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार भी उपस्थित रहे.