ETV Bharat / state

स्टोन माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर

पलामू में स्टोन माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान हादसा हो गया (Accident during blasting in stone mines). इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. घटना के बाद माइन संचालक और मैनेजर मौके से भाग गए हैं. वहीं ग्रामीण घटना से आक्रोशित हैं और शव के साथ धरने पर बैठे हैं.

Palamu News
Palamu News
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 10:45 PM IST

पलामू: जिला में स्टोन माइंस में ब्लास्ट करने के दौरान एक हादसा हो गया (Accident during blasting in stone mines). दो मजदूर इस हादसे का शिकार हो गए हैं. जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. यह घटना पलामू के पीपरा थाना क्षेत्र के बरदाग गांव स्थित माइंस की है (Stone mines in Palamu). जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम माइंस से पत्थर निकालने के लिए ब्लास्ट किया जा रहा था, इसी दौरान पत्थर को हटाया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में ईद मिलाद उन नबी जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, करंट से युवक की मौत, पांच गंभीर

ब्लास्टिंग के लिए पोकलेन से पत्थर हटाए जाने के दौरान यह हादसा हुआ है. पत्थर गिरने लड्डू भुईयां और पिंटू भुईयां नाम के मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को एमएमसीएच रेफर कर दिया था. एमएमसीएच में रविवार की देर शाम लड्डू भुईयां नामक मजदूर की मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर एमएनसीएच में पोस्टमार्टम करवाया है.

घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने हरिहरगंज हुसैनाबाद रोड को जाम कर दिया था. अधिकारियों के समझाए जाने के बाद ग्रामीणों ने यह जाम हटा लिया. बाद में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण माइंस के पास शव के साथ धरना पर बैठे हुए हैं. घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद माइन संचालक या उससे जुड़ा कोई भी व्यक्ति मजदूर और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए नहीं पहुंचा है. माइंस के मैनेजर समेत अन्य कर्मचारी मौके से भाग गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

पलामू: जिला में स्टोन माइंस में ब्लास्ट करने के दौरान एक हादसा हो गया (Accident during blasting in stone mines). दो मजदूर इस हादसे का शिकार हो गए हैं. जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. यह घटना पलामू के पीपरा थाना क्षेत्र के बरदाग गांव स्थित माइंस की है (Stone mines in Palamu). जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम माइंस से पत्थर निकालने के लिए ब्लास्ट किया जा रहा था, इसी दौरान पत्थर को हटाया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में ईद मिलाद उन नबी जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, करंट से युवक की मौत, पांच गंभीर

ब्लास्टिंग के लिए पोकलेन से पत्थर हटाए जाने के दौरान यह हादसा हुआ है. पत्थर गिरने लड्डू भुईयां और पिंटू भुईयां नाम के मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को एमएमसीएच रेफर कर दिया था. एमएमसीएच में रविवार की देर शाम लड्डू भुईयां नामक मजदूर की मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर एमएनसीएच में पोस्टमार्टम करवाया है.

घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने हरिहरगंज हुसैनाबाद रोड को जाम कर दिया था. अधिकारियों के समझाए जाने के बाद ग्रामीणों ने यह जाम हटा लिया. बाद में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण माइंस के पास शव के साथ धरना पर बैठे हुए हैं. घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद माइन संचालक या उससे जुड़ा कोई भी व्यक्ति मजदूर और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए नहीं पहुंचा है. माइंस के मैनेजर समेत अन्य कर्मचारी मौके से भाग गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.