ETV Bharat / state

Crime News Palamu: पलामू में महिला का अपहरण कर यूपी के कानपुर ले जाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

पलामू के पांडू थाना क्षेत्र निवासी महिला का अपहरण कर आरोपी ने कानपुर ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अपहरण के मामले में अभी और भी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-February-2023/jh-pal-01-rape-pkg-7203481_24022023204152_2402f_1677251512_48.jpg
Woman Kidnapped In Palamu And Raped In Kanpur
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 10:17 PM IST

पलामू: पलामू से एक महिला का अपहरण कर यूपी के कानपुर में दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पीड़ित महिला पलामू के पांडू थाना क्षेत्र की रहने वाली है. दरअसल, पलामू के पांडू थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला 19 फरवरी को अपने घर से बाहर शौच के लिए निकली थी. इसी क्रम में अभिषेक सिंह नामक युवक ने उसका अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद अभिषेक उसे यूपी के कानपुर में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.

ये भी पढे़ं-Flirting in Palamu: 13 वर्ष की बच्ची और उसकी भाभी के साथ छेड़खानी, आरोपी मकान मालिक गिरफ्तार

परिजनों ने पांडू थाने में दर्ज करायी थी शिकायतः महिला के गायब होने के बाद मामले में परिजनों ने पांडू थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर पीड़िता का पता लगाया है और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पांडू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पीड़िता का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना हुई है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.

पीड़ित महिला की हुई मेडिकल जांचः पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है. पीड़ित महिला एक वर्ष के बच्चे की मां है. पीड़ित महिला का पति मजदूरी करता है, जबकि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आपराधिक चरित्र के हैं.

कानपुर ले जाकर महिला से किया था दुष्कर्मः वहीं आरोपी अभिषेक सिंह पीड़िता के बगल का गांव का है. महिला के साथ उसके सास और ससुर रहते हैं. जानकारी के अनुसार अभिषेक सिंह महिला को अपहरण करने के बाद गाड़ी से कानपुर ले गया था. कानपुर में आरोपी ने पीड़िता के साथ एक घर में दुष्कर्म किया है. पुलिस मामले में अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान कर रही है और अपहरण की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.

जनवरी से अब तक दुष्कर्म के आठ मामले दर्जः गौरतलब हो कि पलामू में 2023 के शुरुआती महीनों में अब तक आठ से भी अधिक दुष्कर्म की घटनाएं हुईं हैं. 2022 में पलामू के विभिन्न इलाकों में 55 से भी अधिक दुष्कर्म की घटनाओं को रिकॉर्ड किया गया था. यह आंकड़े पुलिस और सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है.

पलामू: पलामू से एक महिला का अपहरण कर यूपी के कानपुर में दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पीड़ित महिला पलामू के पांडू थाना क्षेत्र की रहने वाली है. दरअसल, पलामू के पांडू थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला 19 फरवरी को अपने घर से बाहर शौच के लिए निकली थी. इसी क्रम में अभिषेक सिंह नामक युवक ने उसका अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद अभिषेक उसे यूपी के कानपुर में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.

ये भी पढे़ं-Flirting in Palamu: 13 वर्ष की बच्ची और उसकी भाभी के साथ छेड़खानी, आरोपी मकान मालिक गिरफ्तार

परिजनों ने पांडू थाने में दर्ज करायी थी शिकायतः महिला के गायब होने के बाद मामले में परिजनों ने पांडू थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर पीड़िता का पता लगाया है और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पांडू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पीड़िता का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना हुई है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.

पीड़ित महिला की हुई मेडिकल जांचः पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है. पीड़ित महिला एक वर्ष के बच्चे की मां है. पीड़ित महिला का पति मजदूरी करता है, जबकि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आपराधिक चरित्र के हैं.

कानपुर ले जाकर महिला से किया था दुष्कर्मः वहीं आरोपी अभिषेक सिंह पीड़िता के बगल का गांव का है. महिला के साथ उसके सास और ससुर रहते हैं. जानकारी के अनुसार अभिषेक सिंह महिला को अपहरण करने के बाद गाड़ी से कानपुर ले गया था. कानपुर में आरोपी ने पीड़िता के साथ एक घर में दुष्कर्म किया है. पुलिस मामले में अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान कर रही है और अपहरण की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.

जनवरी से अब तक दुष्कर्म के आठ मामले दर्जः गौरतलब हो कि पलामू में 2023 के शुरुआती महीनों में अब तक आठ से भी अधिक दुष्कर्म की घटनाएं हुईं हैं. 2022 में पलामू के विभिन्न इलाकों में 55 से भी अधिक दुष्कर्म की घटनाओं को रिकॉर्ड किया गया था. यह आंकड़े पुलिस और सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.