ETV Bharat / state

पटरी पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आई महिला की मौत, ग्रामीणों ने रेलवे को बताया जिम्मेदार - Jharkhand news

पलामू के सोननगर गढ़वा रेल खंड पर कजरात नावाडीह स्टेशन के पास एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि महिला की मौत के पीछे रेलवे की लापरवाही है.

Woman dies after being hit by train
Woman dies after being hit by train
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 9:03 PM IST

पलामू: सोननगर गढ़वा रोड रेल खंड के कजरात नवाडीह रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पार करने के दौरान एक हादसा हुआ है. इस हादसे में हुसैनाबाद के अलिनगर गांव के रहने वाले नंदलाल पासवान की 42 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी की मौत हो गई. हादसे के बाद इसकी जानकारी जीआरपी जपला और दंगवार ओपी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Watch Video : महिला ने दी मौत को शिकस्त, रेलवे लाइन पर बेहोश होकर गिरी, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी

स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला कजरात नवाडीह रेलवे स्टेशन के पास स्थित रिश्तेदार के घर से बाइक से अलीनगर जा रही थी. जाने के क्रम में कजरात नवाडीह रेलवे स्टेशन के समीप का अंडरपास था. अंडरपास को बंद देख महिला के पुत्र ने बाइक रोकी और फिर अपनी मां को पैदल ही रेल लाइन पार करने के लिए कहा. जिसके बाद महिला बाइक से उतरी और ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान में वह ट्रेन की चपेट में आ गई. महिला की मौत के बाद उसका बेटा वहीं दहाड़ मारकर रोने लगा. उसके रोने और चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और किसी तरह उसे संभाला.

इधर, रेलवे के अंडरपास को बंद किए जाने से काजरात नवाडीह समेत आस पास के गांव के ग्रामीणों में रेलवे के खिलाफ रोष है. स्थानीय निवासी गुलाम गौस ने महिला की मौत का कारण अंडरपास बंद होना बताया है. उन्होंने महिला के परिजनों को मुआवजा की मांग रेलवे के अधिकारियों से की है. ग्रामीणों ने रेलवे को तत्काल कजरात नवाडीह रेलवे स्टेशन के पास के अंडरपास को चालू करने की मांग की है.

पलामू: सोननगर गढ़वा रोड रेल खंड के कजरात नवाडीह रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पार करने के दौरान एक हादसा हुआ है. इस हादसे में हुसैनाबाद के अलिनगर गांव के रहने वाले नंदलाल पासवान की 42 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी की मौत हो गई. हादसे के बाद इसकी जानकारी जीआरपी जपला और दंगवार ओपी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Watch Video : महिला ने दी मौत को शिकस्त, रेलवे लाइन पर बेहोश होकर गिरी, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी

स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला कजरात नवाडीह रेलवे स्टेशन के पास स्थित रिश्तेदार के घर से बाइक से अलीनगर जा रही थी. जाने के क्रम में कजरात नवाडीह रेलवे स्टेशन के समीप का अंडरपास था. अंडरपास को बंद देख महिला के पुत्र ने बाइक रोकी और फिर अपनी मां को पैदल ही रेल लाइन पार करने के लिए कहा. जिसके बाद महिला बाइक से उतरी और ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान में वह ट्रेन की चपेट में आ गई. महिला की मौत के बाद उसका बेटा वहीं दहाड़ मारकर रोने लगा. उसके रोने और चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और किसी तरह उसे संभाला.

इधर, रेलवे के अंडरपास को बंद किए जाने से काजरात नवाडीह समेत आस पास के गांव के ग्रामीणों में रेलवे के खिलाफ रोष है. स्थानीय निवासी गुलाम गौस ने महिला की मौत का कारण अंडरपास बंद होना बताया है. उन्होंने महिला के परिजनों को मुआवजा की मांग रेलवे के अधिकारियों से की है. ग्रामीणों ने रेलवे को तत्काल कजरात नवाडीह रेलवे स्टेशन के पास के अंडरपास को चालू करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.