पलामू: जिला अंतर्गत हुसैनाबाद अनुमंडल के जपला-दनगवार मुख्य सड़क पर पिकअप वाहन ने एक 50 वर्षीय महिला को धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. बुधवार को दंगवार ओपी क्षेत्र के कुड़वा गांव के नंदकिशोर पासवान की 50 वर्षीय पत्नी शिवकुमारी देवी घर से दंगवार झारखंड ग्रामीण बैंक गई थी. बैंक से घर लौटने के दौरान जपला-दंगवार मुख्य पथ के बराही गांव के पास एक पिकअप वाहन पीछे से धक्का मारकर फरार हो गया. जिससे घटनास्थल पर ही शिवकुमारी देवी की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: कोल ब्लॉक नीलामी पर बोले पूर्व सीएम रघुवर दास, कहा- सच्चाई से मुंह मोड़ रही है हेमंत सरकार
इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जपला-दंगवार मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम स्थल पर हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, हुसैनाबाद थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद, हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद और देवरी ओपी प्रभारी ने ग्रामीणों से वार्ता कर जाम हटाया. मृतक महिला के शव को पुलिस कब्जे में लेकर हुसैनाबाद थाना ले आई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.