पलामूः छतरपुर में दो जिला परिषद के प्रत्याशियों की गाड़ियों से हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों गाड़ियों से देसी कट्टा बरामद किए हैं. हथियार मिलते ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से हथियार बरामद हुआ है, वह गाड़ी जिला परिषद प्रत्याशी अमित जयसवाल और बदरुद्दीन की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड पंचायत चुनाव 2022ः दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, करीब 70 प्रतिशत हुई वोटिंग
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने हथियार बरामद की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि छतरपुर के डाली पंचायत के इलाके में दो जिला परिषद प्रत्याशी और मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भीड़ गए थे. एसपी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और हथियार और गाड़ियों को जब्त किया है.
घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो लोग मौके से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने घटनास्थल से तीन गाड़ियों को जब्त किया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी अमित जायसवाल के पिता कौशल किशोर जायसवाल ने बताया कि गाड़ी में जबरदस्ती हथियार रखा है. कुछ लोगों ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की है. इस घटना के बाद से उनका एक भतीजा लापता है. इसकी शिकायत छतरपुर थाने में की है. वहीं, डाली पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के पति राजकुमार ने बताया कि उनके अपहरण का प्रयास किया गया. इसी दौरान मारपीट की घटना हुई है. इस मामले की शिकायत करेंगे.