पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव अब खत्म हो चुका है लेकिन पलामू में इसका असर अभी भी जारी है. पहले चरण के चुनाव के दौरान जिले में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प अबतक शांत नहीं हुआ है. दोनों दलों के कार्यकर्ता एक दूसरे से लगातार उलझ रहे हैं. इसको लेकर शुक्रवार को दोनों पक्ष के नेताओं ने बैठक कर शांति रखने की अपील की है.
चुवान खत्म होने के बाद भी डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रंग देखने को मिल रहा है. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक राजनीति शुरू हो गई है. दोनों एक दूसरे के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर रहे हैं. साथ ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं. कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प होते देख कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं ने शुक्रवार को बैठक कर कार्यकर्ताओं से शांति और संयमित रहने की अपील की है. डालटनगंज विधानसभा से बीजेपी के आलोक चौरसिया ने कांग्रेस के केएन त्रिपाठी को हराकर चुनाव जीता है. चुनाव के दौरान भी दोनों दल के बीच जमकर हिंसा हुई थी.
केएन त्रिपाठी ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेसी नेता केएन त्रिपाठी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी आलोक चौरसिया के समर्थक उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं. चैनपुर इलाके में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भय का माहौल है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बदल गई है. केएन त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी किया है और बीजेपी के विधायक आलोक चौरसिया पर गंभीर आरोप लगाया है. केएन त्रिपाठी ने कहा कि विधायक आलोक चौरसिया के करीबियों ने उनके घर पर पथराव किया है और मामले में वन विभाग के गाड़ी का भी दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम वाला लव: पुलिसवाले की पत्नी को 19 साल के युवक से हुआ प्यार तो हो गई फरार
विधायक आलोक चौरसिया ने किया पलटवार
इधर बीजेपी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मामले पर अपना सफाई दिया है. विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि चुनाव में हार जीत लगा रहता है. चुनाव के बाद खास वर्ग को टारगेट किया गया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. जिसको लेकर पार्टी शांत नहीं रहेगी. अब बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेगी और मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई करेगी.