पलामू: पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के रजडेरवा में सब्जी विक्रेताओं ने नेशनल हाइवे पर जमकर हंगामा किया. सब्जी विक्रेता लॉकडाउन के दौरान दुकानों को खुला रखने की मांग कर रहे थे. प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद सब्जी विक्रेता शांत हुए. इस दौरान नेशनल हाइवे 139 पर करीब आधे घंटे तक परिचालन बाधित रहा. हंगामा करने वाले सब्जी विक्रेता और किसान हाथों में लाठी-डंडा लिए हुए थे. सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक दोपहर दो बजे के बाद सभी दुकानों को बंद करना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें: कोरोना मरीजों की मौत के बाद भी नहीं मिल रही मुक्ति, अंतिम संस्कार में लग रहा 24 घंटे से ज्यादा वक्त
रजडेरवा में लॉकडाउन के दौरान दोपहर दो बजे के बाद लोगों ने दुकानें खुली रखीं थीं. पुलिस पिछले कई दिनों से दुकानदारों को समझा रही थी. इसके बावजूद दुकानदार पुलिस की बातों को नहीं मान रही थे. सोमवार की शाम सतबरवा थाना प्रभारी करमपाल नाग दुकानदारों को समझाने रजडेरवा पहुंचे थे. इसी दौरान सब्जी विक्रेताओं ने हंगामा कर दिया और नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. सब्जी विक्रेता शाम 6 बजे तक दुकान को खुला रखने की मांग कर रहे थे.