पलामू: सदर थाना क्षेत्र के बिस्फुटा के पस एक अज्ञात वाहन ने हरेंद्र सिंह नाम के युवक की बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी मौत हो गई है जबकि एक अन्य युवक जख्मी है.
इसे भी पढ़ें: Road Accident in Latehar: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन और बहनोई घायल
जानकारी के अनुसार, पलामू के पाटन थाना क्षेत्र मंझौली के रहने वाले हरेंद्र सिंह नाम का युवक डिजनीलैंड मेला घूम कर लौट रहा था. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र बिस्फुटा के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फिर उसे इलाज के लिए स्ठानीय ग्रामीणों द्वारा एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना पाने के बाद मृतक के परिजन मेदिनीराय मेडीकल कॉलेज पहुंचे और शव को अपने गांव लेकर चले गए. युवक के परिवारवालों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया. बाद में जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह ने परिजनों को समझाया बुझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए राजी करवाया.
जिला परिषद की पहल पर शव को एमएमसीएच लाया गया. जहां पुलिस ने मृतक का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम करवाया. इस घटना को लेकर परजनों का बुरा हाल है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और नेशनल हाइवे पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. इसी बीच थाना प्रभारी ने बताया कि इस दुर्घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है कि किस वाहन से यह हादसा हुआ है.