ETV Bharat / state

Palamu Road Accident: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

पलामू रोड एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत हो गई है. जबकि दो युवक घायल हैं. चारों युवक एक ही बाइक से मेला देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए.

Two youths died in Palamu road accident
पलामू रोड एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत हो गई
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 11:29 AM IST

पलामू: जपला छतरपुर मुख्य पथ के झारगड़ा मोड़ से शामुडीह वीर कुंवर के समीप गुरुवार (28 सितंबर) की देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वालों में दिलीप कुमार (26), शशि कुमार (19) शामिल हैं. वहीं सचिन कुमार सिंह (21) और अक्षय कुमार (19) का इलाज सदर अस्पताल मेदिनीनगर में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Road accident in Seraikela: बाइक सवार युवकों को ट्रेलर ने मारी टक्कर, हादसे में गयी दोनों की जान

इलाज के दौरान एक की मौत: सड़क दुर्घटना में दिलीप की मौत मौके पर ही हो गई थी. वहीं शशि को घायल अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वहीं गंभीर रूप से घायल सचिन और अक्षय को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.

एक ही बाइक पर सावर थे चारों: घटना कैसे घटी इस संबंध में घायलों से ही सही जानकारी मिल पाएगी. पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन के बाइक में धक्का लगने से घटना घटी है. बताया जाता है कि सभी युवक एक ही बाइक पर जपला से डिज्नीलैंड मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच घटना घटी. घटना स्थल पर हुसैनाबाद पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है.

राजनीतिक दल के नेता पहुंचे अस्पताल: घटना की सूचना मिलने के बाद विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना. कुछ लोगों के अनुसार सड़क पर एक ट्रक खड़ा था. बाइक चालकों ने उसमें टक्कर मार दी. जिससे घटना घटी. जबकि पुलिस के पहुंचने पर सड़क पर किसी तरह का वाहन खड़ा नहीं मिला है. घायलों के बयान से ही घटना का कारण स्पष्ट होने की उम्मीद है.

पलामू: जपला छतरपुर मुख्य पथ के झारगड़ा मोड़ से शामुडीह वीर कुंवर के समीप गुरुवार (28 सितंबर) की देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वालों में दिलीप कुमार (26), शशि कुमार (19) शामिल हैं. वहीं सचिन कुमार सिंह (21) और अक्षय कुमार (19) का इलाज सदर अस्पताल मेदिनीनगर में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Road accident in Seraikela: बाइक सवार युवकों को ट्रेलर ने मारी टक्कर, हादसे में गयी दोनों की जान

इलाज के दौरान एक की मौत: सड़क दुर्घटना में दिलीप की मौत मौके पर ही हो गई थी. वहीं शशि को घायल अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वहीं गंभीर रूप से घायल सचिन और अक्षय को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.

एक ही बाइक पर सावर थे चारों: घटना कैसे घटी इस संबंध में घायलों से ही सही जानकारी मिल पाएगी. पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन के बाइक में धक्का लगने से घटना घटी है. बताया जाता है कि सभी युवक एक ही बाइक पर जपला से डिज्नीलैंड मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच घटना घटी. घटना स्थल पर हुसैनाबाद पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है.

राजनीतिक दल के नेता पहुंचे अस्पताल: घटना की सूचना मिलने के बाद विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना. कुछ लोगों के अनुसार सड़क पर एक ट्रक खड़ा था. बाइक चालकों ने उसमें टक्कर मार दी. जिससे घटना घटी. जबकि पुलिस के पहुंचने पर सड़क पर किसी तरह का वाहन खड़ा नहीं मिला है. घायलों के बयान से ही घटना का कारण स्पष्ट होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.